सामुदायिक स्तर पर कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना

Regional

  • जितेन्द्र कुमार सिन्हा

पटना, 16 अप्रैल :: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पूरे देश मे फैल गई है। देश मे एक्टिव केसेज की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है। कोरोना संक्रमण की पहली लहर में, एक्टिव केसेज की संख्या 11 लाख से नीचे थी। लेकिन एक्टिव केसेज की संख्या इतनी बढ़ गई है कि भारत एक बार फिर, दुनियाँ का दूसरा सबसे सर्वाधिक संक्रमित देश बन गया है।

फरवरी महीने में भारत तीसरे स्थान पर था। भारत में हर दिन संक्रमण का नया रिकार्ड बन रहा है। संक्रमितो की संख्या प्रतिदिन डेढ़ लाख से ऊपर पहुंच रही है। सरकारी आंकड़ो के मुताबिक, अभी तक छह-सात फीसदी, कुल दस करोड़ लोगों को ही टीका लगा है।

कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य महाराष्ट्र है। अन्य राज्यों में अभी फिलहाल, कहीं रात का कर्फ्यू, कही आंशिक लाकडाऊन, कही सप्ताहांत लाकडाऊन का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे कोई आशानुकूल समाधान नजर नहीं आ रहा है। युवा पीढ़ी ज्यादा प्रभावित व चिंतित हो रहे है। इसबार प्रधानमंत्री मोदी पूर्ण लाकडाउन के पक्ष मे नहीं दिख रहे हैं।

WHO और ICMR द्वारा भारत में प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर चिंता व्यक्त किया है। भारत मे यह भी आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि सामुदायिक स्तर पर जल्द ही कोरोना संक्रमण फैल सकता है।
अन्य देशो की अपेक्षा भारत में कोरोना संक्रमण का असर अलग दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *