सारण: 8 जुलाई 2021:: बिहार एसोसिएशन ऑफ़ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी के तत्वाधान में आज दिनांक 8 जुलाई 2021 को अपराहण 2:30 बजे से ‘सारण जिला दिव्यांगजन समूह (डी.पी.जी.) का ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक’’ का आयोजन कोविड 19 के लिए जारी नियमों का पालन करते हुए गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर किया गया। आज के ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक के मुख्य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार (दिवयांगजन विशेषज्ञ सह पूर्व राज्य आयुक्त नि:शक्तता) ऑनलाइन उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि प्रवीण कुमार मिश्रा (अध्यक्ष बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्लू.डी.), मोती लाल सिंह (कोषाध्यक्ष बिहार एसोसिएशन ऑफ पी. डब्लू.डी.) साथ ही हिरदय यादव (उपाध्यक्ष, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्लू.डी.), सुगंध नारायण प्रसाद (सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएब्लिटिज), कमल कुमार चौबे (संयुक्त सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्लू.डी.), संदीप कुमार (स्टेट कोऑर्डिनेटर सह दिव्यांगजन विशेषज्ञ), संतोष कुमार सिन्हा (प्रोग्राम मैनेजर, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी. डब्लू.डी.), राहुल कुमार (स्टेट पी.आर.ओ.), धीरज कुमार (स्टेट मिडिया प्रभारी), पंकज सागर (कन्सलटेंट समर्पण ए टू जेड), माहित कुमार (अध्यक्ष, सारण जिला डी.पी.जी.), सुनिल कुमार शर्मा (सचिव, सारण जिला डी.पी.जी.), संजीव जैसवाल, श्री मनिष तिवारी (मिडिया प्रभारी सारण जिला), अमित सिंह, (डी.पी.ओ. सारण जिला) रीता रानी, आदित्या सिंह, अमित कुमार सिंह, अमरेश सिंह, अनिल राय, अर्जुन कुमार सिंह, आशिष कुमार, बाला कुमारी, धनन्जय दुर्गावती, गोविन्द कुमार धंजय गुप्ता, जे.के. चौधरी, कृष्णानंद प्रसाद, कनवर बिंद, युवराज, मनीष तिवारी, मों० फिरोज, मोनु सिंह, प्रेम प्रकाश, राज सिंह, रंजन पंकज, रिता रानी, रानी,रेखा झा, संजय कुमार सिंह, मिथलेश भारती, एम.के. ठाकुर, मोहन कुमार राय, मोनु राज, राजाबाबु यादव, राजन कुमार, राजेश साह, राजु पाठक, रणधीर यादव, संजीव जैसवाल, सुधिर चोपड़ा, दिलीप कुमार, जय मंगल कुमार राय, रेखा झा, प्रवीण कुमार, धीरज कुमार, विनय कुमार, ललिता कुमारी, जोगेन्द्र कुमार, प्रतिभा कुमारी, ज्योती कुमारी, अनुराधा कुमारी, विजय कुमार सिंह, सारण जिला के सभी अनुमण्डल स्तरीय, प्रखण्ड स्तरीय, पंचायत स्तरीय, डी.पी.जी., अध्यक्ष, सचिव, मिडिया प्रभारी साथ ही सारण जिला के पचहतर से अधिक दिव्यांगजन, दिव्यांगजन विशेषज्ञ, समाजसेवी, अभिभावकगण आदि उपस्थित थे। आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सारण जिला के सभी अनुमण्डल स्तरीय, प्रखण्ड स्तरीय, पंचायत स्तरीय डीपीजी, अध्यक्ष सचीव द्वारा अभी तक दिव्यांगजनों के सहायता के लिए किये गए एवं किये जा रहे कार्यों का समीक्षा करना एवं सुधार लाना था।
आज के ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक में मुख्य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार ने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के धारा 72 में दिव्यांगजन समूहों के गठन का अधिकार है, इसी धारा के तहत बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटिज ने 90 से अधिक अनुमंडल, 534 प्रखण्ड, एवं 7000 से अधिक पंचायतों में दिव्यांगजन समूहों का गठन कर बिहार के एक लाख से अधिक गांवों, कस्बों, मुहलों में दिव्यांगजनों तक पहुंच चुकी है। आज के ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक से सारण जिला में दिव्यांगजनों के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में पता चला। उन्होंने ने बताया कि सभी दिव्यांगजनों को दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में वर्णित सभी धाराओं के बारे में जानकारी होनी बहुत ही आवश्यक है। सभी दिव्यांगजन एक दुसरे का मदद करें तभी समस्याका समाधान होगा। मैं बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएब्लिटीज को धन्यवाद देता हूं जो आज लागातार 36 जिला का वर्चुअल समीक्षत्मक बैठक का आयोजन किया और हरसंभव अंतिम दिव्यांगजन को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। हमारा लक्ष्य है बिहार के सभी दिव्यांगजनों को शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार, स्किल डेवलप्मेंट, उद्यम से जोड़कर स्वाबलंबन बनाना साथ ही समाज के मुख्यधारा से जोड़ना एवं बिहार के अंतिम दिव्यांगजनों तक पहुंचना ताकि वे सम्मानित जीवन जी सके एवं अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके। जबतक हम अंतिम से अंतिम दिव्यांग तक पहुंच नहीं जाता हुं तबतक मेरा प्रयास जारी रहेगा।
प्रवीण कुमार मिश्रा (अध्यक्ष बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्लू डी) ने बताया कि हर समस्या का समाधान है इसलिए दिव्यांगजनों को घबराना नहीं है। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए पहले खुद प्रयास करें अगर नहीं होता है तो फिर हमसे संपर्क करें। प्रत्येक दिवयांगजन को सम्मानित जीवन मिले यही मेरा उद्देश्य है।
सुगंध नारायण प्रसाद (सचिव बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्लू डी) ने कहा कि दिव्यांगजनों को घबराने की बात नहीं है, जिस तरह से बिहार में दिव्यांगजनों का चैन बना है संगठन बना है उस संगठन के मदद से उनके समस्याओं का समाधान किया जायेगा। बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्लू डी. गांव स्तर तक के दिव्यांगजनों को जागरूक एवं स्वाबलंबन बनाने का कार्य कर रही है। बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्लू डी का जो लक्ष्य है बिहार के अंतिम दिव्यांगजन तक पहुंचना एवं स्वावलंबन बनाना उस लक्ष्य को पुरा करने का कार्य करेंगे।
मोहित कुमार, अध्यक्ष, सारण जिला डी.पी.जी. ने बताया कि सारण जिला के दिव्यांगजनों के समस्या के समाधान के लिए हम सभी मिलकर प्रयास करते हैं। हम गांव स्तर तक के दिव्यांगजनो को जागरूक करने का कार्य कर रहा हूं । सारण जिला के दिव्यांगजनों को राशन से संबंधित, पेंशन, यू.डी.आई.डी. कार्ड, सर्टिफिकेशन, मनरेगा जॉब कार्ड एवं अन्य समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाता है। मेरा उद्देश्य है सारण जिला के दिव्यांगजन सबल बने एवं समाज के मुख्य धारा से जुडे़।
संजय जैसवाल एवं मनीष तिवारी (मिडिया प्रभारी, सारण जिला) ने बताया कि हम एक दुसरे से संपर्क कर एवं बात कर समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास करते हैं। सारण जिला के गांव स्तर के दिव्यांगजनों को जागरूक करने एवं उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। सारण जिला के दिव्यांगजनों को राशन से संबंधित, पेंशन, यू.डी.आई.डी. कार्ड, सर्टिफिकेशन आदि संबंधित समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास करता हुं। हमारा उद्देश्य गांव स्तर के दिव्यांगजन जागरूक हों एवं सरकारी याेजनाओं का लाभ उठाएं।
धीरज कुमार मिडिया प्रभारी ने बताया कि डॉ० शिवाजी कुमार कमीशनर साहब के नाम से यूट्यूब चैनल बनाया गया है जिसके माध्यम से दिव्यांगजनों को शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 एवं अन्य जानकारियों के माघ्यम से जागरूक एवं पुनर्वासित किया जा रहा है। हरेक दिव्यांगजन को इस चैनल से जुड़कर जानकारी का लाभ उठाना चाहिए। जानकारी के माध्यम से ही दिव्यांगजन आगे बढ़ सकते हैं एवं समाज के मुख्यधारा से जुड़ सकते हैं।
पंकज सागर (कन्सलटेंट समर्पण ए टू जेड) ने बताया कि समर्पण ए टू जेड के माध्यम से दिव्यांगजनों को रोजगार एवं समाधान दोनो ही मुहैया करायेगा। दिव्यांगजन जिस काम में निपुन है उनको वैसा ही काम उपलब्ध कराया जायेगा एवं स्वाबलंबन बनाया जायेगा। इसके लिए हमलोग कार्यरत हैं एवं हमारा उद्देश्य सभी दिव्यागजन सवल बने।
आज के ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक में सारण जिला के सभी अनुमण्डल एवं प्रखंड के अध्यक्ष, सचिव, मिडिया प्रभारी एवं प्रतिभागीयों ने अपने-अपने विचार रखे। दिव्यांगजनों को हो रही समस्या एवं उसके निवारण के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया। मोहित सिंह, अमरेष सिंह, जय मंगल, अनिल राय, अर्जुन कुमार राय, मोहनकुमार राय, नितेश सिंह, सोनु कुमार पाण्डेय आदि ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से दिव्यांगजनों को जागरूक करने का जो कार्य किया जा रहा बहुत ही सराहणीय कार्य है, तथा हमलोगों द्वारा दिव्यांगजनों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वे समाज के मुख्य धारा से जुड़ सकें। बिहार के सभी दिव्यांगजनों को जागरूक कर शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार एवं स्किल डेवलप्मेंट, उद्यम, मनरेगा जॉब कार्ड, जिवीका से जोड़ने की आवश्यकता है ताकि वे स्वावलंबन बने एवं समाज के मुख्यधारा से जुड़ सके ।
आज के सारण जिला ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक में सदर छपरा, मढ़ौरा, सोनपुर अनुमण्डल अध्यक्ष सचिव एवं मिडिया प्रभारी साथ ही सदर छपरा, मांझी, दिघवारा, रिविलगंज, परसा, बनियापुर, अमनौर, तरैया, सोनपुर, गड़खा, एकमा, दरियापुर, जलालपुरा, मढ़ौरा, मशरक, मकेर, नगरा, पानापुर, इसुआपुर, लहलादपुर प्रखण्ड के अध्यक्ष सचिव एवं मिडिया प्रभारी ने अपने-अपने प्रखण्ड की समस्या एवं दिव्यांगजनों के सहायता के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में समीक्षा एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किये। और उन्होंने बताया कि सारण जिला के सभी दिव्यांगजनों की समस्याओं को दूर करने एवं जागरूक करने के लिए हर संभव तथा गांव स्तर तक प्रयास किया जा रहा है।
यह ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक बिहार के सभी 38 जिलों में किया जाना है। कल दिनांक 9 जुलाई 2021 (शुक्रवार) को 37वां जिला भागलपुर जिला के दिव्यांगजनों के लिए किये जा रहे कार्यों का ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया जायेगा।
आज के ऑनलाईन कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन संतोष कुमार सिन्हा द्वारा किया गया।