कायस्‍थ समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है

Uncategorized

  • जितेन्द्र कुमार सिन्हा

पटना (नई दिल्‍ली), 22 जुलाई 2021 :: जीकेसी (ग्‍लोबल कायस्‍थ कांफ्रेंस) के राष्‍ट्रीय एवं ग्‍लोबल अध्‍यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि कायस्‍थ समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। कायस्थ राजाओ, साम्राज्यों और उनके साहसिक शासनकाल का अविष्मरणीय योगदान रहा है, जिसे कायस्‍थ समाज एक बार फिर दोहराएगा। मौजूदा राजनीतिक और समाजिक परिदृश्‍य के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज की उपेक्षा हो रही है।

जीकेसी के 19 दिसंबर को आयोजित होने वाले विश्व कायस्थ सम्मेलन की तैयारी से सम्बंधित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद और लक्ष्मीनगर विधानसभा के विधायक अभय वर्मा शामिल हुए।

ताल-कटोरा स्‍टेडियम में आयोजित विश्व कायस्थ सम्मेलन ‘उम्‍मीदों का कारवां’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजीव रंजन प्रसाद ने समाज के लोगों से दिल्‍ली चलो कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।

उन्‍होनें कार्यक्रम में मौजूद समाज के गणमान्‍य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोगों को अब पुनः एकजुट होने की आवश्यकता है ताकि मौजूदा राजनीति और समाजिक परिदृश्‍य में कायस्‍थ समाज को सत्‍ताधारी राजनीति दलों द्वारा लगातार नजरअंदाज करना भारी पड़े।

उक्त अवसर पर लक्षमी नगर विधानसभा के भाजपा विधायक अभय वर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने वजूद को कायम रखने के लिए संघर्षरत रहना है और कंधा से कंधा मिलाकर संघर्ष करने लिए भी पूरी तरह से तैयार रहना है। उन्‍होंने आश्वासन दिया कि 19 दिसंबर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वे पूरी क्षमता से सहयोग का करेंगे।

चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स के राष्ट्रीय महासचिव संदीप राज ने कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित विभिन्न जानकारियों का प्रेजेंटेशन के माध्यम से लोगों को अवगत कराया।

कार्यक्रम को एलएनजेपी के अध्‍यक्ष अभय वर्मा, जीकेसी के राष्‍ट्रीय एवं ग्‍लोबल महासचिव मनोज कुमार श्रीवास्‍तव, दिल्‍ली प्रदेश अध्‍यक्ष ई. सुनील कुमार श्रीवास्‍तव और गुरुजी गौतम ऋषि ने भी संबोधित किया और एकजुटा बनाए रखने पर जोर दिया।

उक्त अवसर पर अधिवक्ता सर्वेश श्रीवास्‍तव, कृष्‍ण मुरारी और दुबई से आए अभिषेक कुमार, जीकेसी मीडिया सेल दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष प्रजेश शंकर भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *