रक्सौल एफओबी का हुआ उद्घघाटन

Regional

रक्सौल: 17 अगस्त 2021:: भारत नेपाल के मुख्य मार्ग शहर के रेलवे फाटक संख्या 33 ए पर बने फुट ओभरब्रिज का मंगलवार को सांसद सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल,विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा व एडीआरएम जफर आलम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस दौरान डॉ जायसवाल ने कहा कि विगत वर्ष 2019 उक्त फुट ओभर ब्रिज का शिलान्यास किया गया था।जो अब बनकर तैयार हो गया है।भारत नेपाल के इस मुख्य मार्ग पर हमेशा जाम लगा रहता था।जिस कारण नेपाल आने जानेवाले पर्यटकों व लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था।अब ये समस्या सदा के लिए दूर हो गई।अब भारत नेपाल सरकार के राजस्व की वृद्धि होगी।साथ ही व्यापारिक व यात्री सुविधाओं को देखते हुए बहुत जल्द रक्सौल से नरकटियागंज व रक्सौल से सुगौली तक रेल लाईन दोहरीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा।मौके पर आईओडब्लू एस के झा,स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार,आरपीएफ पोस्ट कमांडर राजकुमार,जीआरपी थानाध्यक्ष पंकज कुमार दास,भाजपा नेता अनिल सिन्हा, ई०जितेंद्र कुमार, lप्रमोद शंकर सिंह,प्रो०मनीष दुबे,वार्ड पार्षद प्रेमचंद्र कुशवाहा,रवि गुप्ता,किशोरी पटेल सहित अन्य रेल कर्मी व भाजपा नेता मौजूद थे।

वही मौके पर चेंबर ऑफ कामर्स के सदस्य ने सत्याग्रह एक्सप्रेस को सुचारू रूप से रक्सौल से चलने को लेकर सांसद व रेल कर्मियों को एक ज्ञापन सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *