रक्सौल: 17 अगस्त 2021:: शहर के लक्ष्मीपुर स्थित विद्युत सब स्टेशन में अचानक आग लगने से चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया।विद्युत सब स्टेशन में आग लगने से शहर के विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत सेवा बाधित हो गई। आग की खबर मिलते ही अनुमंडल प्रशासन फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंची।घटना स्थल पर डीसीएलआर रामदुलार राम,अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह फायर कर्मियों के साथ कैंप कर आग पर काबू करने की मशक्कत करते दिखे।आग काबू करने के लिए फायर कर्मियों को तीन गाड़ी का सहारा लेना पड़ा,तब जाकर आग को काबू में किया गया। वही इस संबंध में विद्युत कर्मियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की पुष्टि की।आग लगने से विद्युत विभाग को करोड़ों रुपए का हानि होने की अनुमान है।