राष्ट्रीय पोषण माह 2021: भारतीय खाद्य निगम में हुआ शुभारंभ

Uncategorized

दिनांक: 01.9.2021:: भारतीय खाद्य निगम, क्षेत्रीय कार्यालय, पटना, बिहार में भारत सरकार के महत्वपूर्ण अभियान राष्ट्रीय पोषण माह-सितंबर 2021 के उपलक्ष्य में आज राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ महाप्रबंधक (क्षेत्र) संजीव कुमार भदानी के संरक्षण एवं अध्यक्षता में किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह 1 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक मनाया जा रहा है। बिहार क्षेत्र के अधीन स्थित सभी 12 मंडल कार्यालयों एवं उसके अंतर्गत सभी खाद्य संग्रह डिपो में भी पोषण माह-2021 मनाया जा रहा है। इस पोषण माह के अंतर्गत कार्यालयों, आवासीय भवनों, गेस्ट हाउस, डिपो परिसर आदि में पौष्टिक मौसमी स्थानीय पौधों का रोपण किया जायेगा। साथ ही निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी, स्लोगन, वाद- विवाद जैसी प्रतियोगिताएँ भी होंगी। कुपोषण से होने वाली बीमारियों पर जागरूकता कार्यक्रम पूरे सितंबर माह में चलाया जाएगा ।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अध्यक्ष संजीव कुमार भदानी कहा कि पौष्टिक आहार से ही हमारा शारीरिक व बौद्धिक विकास संभव है। खासकर गर्भवती महिलाएं एवं बच्चों को पर्याप्त पोषण सुनिश्चित किया जाना चाहिए । इसके लिए हमें अपने आस पास उपलब्ध फल-सब्जियों तथा मोटे अनाज का समुचित उपभोग करना चाहिए।
इस अवसर पर किचन गार्डन के महत्व को भी बताया गया एवं सभी कर्मचारियों अधिकारियों से आग्रह किया गया कि पोषण के महत्व को समझते हुए अपने अपने घर एवं आस-पास में किचन गार्डेन /टेरेस गार्डेन के माध्यम से अधिकाधिक पौष्टिक पौधों को उगायें एवं उनका उपयोग करें । पौष्टिकता के महत्व का संदेश देने के लिए कार्यालय के प्रवेश द्वार पर पौष्टिक फलों, हरी सब्जियों एवं विभिन्न प्रकार के अनाजों आदि से एक आकर्षक रंगोली भी बनायी गयी ।
आज के उद्घाटन कार्यक्रम में, उप महाप्रबंधक(क्षेत्र) रवि कुमार सिन्हा, उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) एस. ललिथा, उप महाप्रबंधक (विधि) आनंद कुमार, उप महाप्रबंधक (सामान्य) सत्यनारायण, उप महाप्रबंधक (वाणिज्य) शिरीष खरे एवं उपमहाप्रबंधक (अभियांत्रिकी) राजेश गुप्ता तथा अन्य अधिकारियों ने भी पोषण की महत्ता पर अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *