21वॉ बिहार सम्‍मान समारोह: पैरालिम्पिक पदक विजेता प्रमोद भगत (गोल्‍ड), शरद कुमार (कांस्‍य) को बिहार खेल रत्‍न से सम्‍मानित तथा डॉ० शिवाजी कुमार को बिहार गौरव सम्‍मान

Uncategorized

पटना: 09 सितम्‍बर 2021:: ‘बिहार विकलांग खेल अकादमी’’, पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ बिहार, स्‍पेशल ओलम्पिक्‍स बिहार, बिहार सिविल सोसाईटीज, समर्पण, चाईल्‍ड कन्‍सर्न, बिहार नेत्रहीन खेल संघ, बिहार डेफ स्‍पोर्टस एसोसिएशन, बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएबिलिटिज, इण्डियन स्‍पोर्टस फेडेरेशन ऑफ ऑटिज्‍म, इण्डियन स्‍पोर्टस फेडेरेशन ऑफ सेरेब्रल पाल्‍सी, एक्‍शन फॉर ऑल, तलाश एवं पाटलीपुत्रा पैरेन्‍ट्स एसोसिएशन के संयुक्‍त तत्‍वाधान में 21वां बिहार सम्‍मान समारोह 2021 का आयोजन। दिनांक 08 सितम्‍बर 2021 (बुधवार) को अपराहण् 2 बजे से राजमहल रिसॉर्ट बैंक्‍वेट हॉल, राम जानकी पथ, भागवत नगर, कुम्‍हरार, पटना-800026 में कोविड19 के नियमों का पालन करते हुए किया गया। चयनित सभी प्रतिनिधियों, दिव्‍यांग खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक, समाजसेवी एवं इनसे जुड़े लोगों को मोमेंटो, अंगवस्‍त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किए गए।
आज 21वीं बिहार सम्‍मान समारोह के मुख्‍य अतिथि जीतन राम मांझी (पूर्व मुख्‍यमंत्री, बिहार), समीर कुमार महासेठ (विधायक मधुबनी सह अध्‍यक्ष स्‍पेशल ओलम्पिक्‍स बिहार), डॉ० शिवाजी कुमार (पूर्व राज्‍य आयुक्‍त दिव्‍यांगजन, बिहार सरकार), डॉ० महाचन्‍द प्रसाद सिंह (पूर्व मंत्री, बिहार सरकार), एवं विशिष्‍ट अतिथि ईं० अजय यादव (समाजसेवी), राजकुमार पासवान (समाजसेवी), कमलेश कुमार सिंह (निदेशक सह सचिव बिहार राज्‍य खेल प्राधिकरण), संजय कुमार (जिला खेल पदाधिकारी, पटना), डॉ० राजीव गंगौल (अध्‍यक्ष, पाटलीपुत्रा पैरेन्‍टस एसोसिएशन), मधु श्रीवास्‍तव (सचिव, बिहार सिविल सोसाईटी फोरम), डॉ० ऋतु रंजन (मानवाधिकार विशेषज्ञ) के कर कमलों द्वारा संयुक्‍त रूप से द्वीप प्रज्‍वलित कर बिहार सम्‍मान समारोह का शुभारम्‍भ किया गया। इस अवसर मिथलेष कुमार मंडल (रोटरी क्‍लब), फजल अहमद (प्राफेसर सह समाजसेवी), सुलेखा कुमारी (सचिव समर्पण), संदीप कुमार (खेल निदेशक, बिहार दिव्‍यांग खेल अकादमी), संतोष कुमार सिन्‍हा (प्रोग्राम मैनेजर), सुगन्‍ध नारायण प्रसाद (कार्यक्रम समन्‍वयक), लक्ष्‍मीकान्‍त कुमार, अंजली कुमारी, अशोक कुमार, अमन केसरी, आदित्‍या कुमार साथ ही सैंकड़ो राष्‍ट्रीय, अन्‍तर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांग खिलाड़ी,खेल प्रशिक्षक, समाजसेवी, प्रोफेशनल, अभिभावकगण एवं गणमान्‍य लोग उपस्थित थे। आज 21वीं बिहार सम्‍मान समारोह 2021 में कुल 17 वर्गों में 80 प्रतिभागियों को सम्‍मानित किया गया।
ज्ञात हो कि यह राष्‍ट्रीय स्‍तर का सम्‍मान समारोह दिव्‍यांगजनों की उन्‍नति एवं पुनर्वास के लिए कार्य करने वाले वैसे दिव्‍यांग खिलाड़ी, प्रशिक्षक, प्रोफेशनल, समाजसेवी, डॉक्‍टर, कलाकार, पत्रकार, कवि, लेखक, एन.जी.ओ., राजनैतिक, समाजिक आदि जिन्‍होंने खेल-कूद एवं विभिन्‍न क्षेत्रों में विशिष्‍ट उपलब्धि प्राप्‍त कर बिहार राज्‍य एवं राष्‍ट्र के नाम को गौरवान्वित किया है को वर्ष 2000 (21 वर्षों से) से दिया जा रहा है।
सभी मुख्‍य अतिथियों एवं विशिष्‍ट अतिथियों ने बताया कि बिहार के लिए गौरव की बात है कि इस तरह के सम्‍मान समारोह पिछले 21 वर्षों से किया जा रहा है। आज के सम्‍मान समारोह में पैरालिम्पिक टोक्‍यो 2020 में पदक विजेता बिहार एवं देश का नाम रौशन करने वाले प्रमोद भगत एवं शरद कुमार को बिहार खेल रत्‍न सम्‍मानित किया गया साथ ही भारतीय पैरालिम्पिक दल के प्रतिनिधि डॉ० शिवाजी कुमार को बिहार गौरव सम्‍मान से सम्‍मानित किए गए। यह गौरव कि बात है कि बिहार के दिव्‍यांग खिलाड़ी देश एवं विश्‍व में बिहार का नाम को रौशन करते हैं। इस सम्‍मान समारोह से बिहार वासियों दिव्‍यांग एवं समान्‍य खिलोडि़यों, खेल प्रशिक्षक, समाजसेवियों में उत्‍साह, उल्‍लास एवं कार्य करने की नया जज्‍बा पैदा होता है। हम सभी सम्‍मानित प्रतिनिधियों को शुभकामना देते हैं साथ ही आयोजनकर्ताओं को भी शुभकामना देना चाहेंगे कि यह सम्‍मान समारोह निरंतर जारी रखें।
21वां बिहार सम्‍मान समारोह 2021 से सम्‍मानित प्रतिनिधियों दिव्‍यांग खिलाड़ी, समान्‍य खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक, प्रोफेशनल, समाजसेवी, संवाददाता,लेखक एवं इनसे जुड़े लोगों के नाम निम्‍न प्रकार है:-
ओवर ऑल अन्‍तर्राष्‍ट्रीय वर्ग में- बिहार खेल रत्‍न सम्‍मान – (1) प्रमोद भगत (हाजीपुर), (2) शरद कुमार (मुजफ्फरपुर)।
दिव्‍यांगजनों द्वारा साहसिक कार्य वर्ग में-अभिमन्‍यु वीरता पुरस्‍कार – (1) शेखर चौरसिया (रोहतास), (2) कुमारी प्रियंका (पटना)।
राज्‍य स्‍तरीय खेल वर्ग में- भीम सम्‍मान – (1) किशोर कुमार (अरवल), (2) साविन्‍द्र कुमार राम (अरवल), (3) कुणाल कुमार (पटना), (4) मो० गौहर (सिवान), (5) पुजा भारती (मुंगेर), (6) सुदर्शन कुमार (नालन्‍दा), (7) शाकीब रहमान (मुजफ्फरपुर), (8) चन्‍दन कुमार (बेगुसराय), (9) मो० फिरदौस अख्‍तर (अरवल), (10) ओम प्रकाश पटेल (नालन्‍दा), (11) अंश कुमार चौधरी (नालन्‍दा), (12) मो० मेराज आलम (समस्‍तीपुर), (13) राज मंगल निषाद (मधेपुरा), (14) दिलमोहन झा (मुजफ्फरपुर), (15) अनीष कुमार (औरंगाबाद)।
राष्‍ट्रीय खेल वर्ग में-अजातशत्रु सम्‍मान – (1) क्षितिज शान्डिल्‍य (झारखण्‍ड), (2) रोहित साह (पटना), (3) साक्षी (पटना), (4) शाहबाज अहमद (पटना), (5) मो० अफसर जमाल (पटना), (6) अफरीन सबा हक (पटना), (7) मुनचुन कुमार (शेखपुरा), (8) रजत कुमार (पटना), (9) किशोर कुमार राय (पटना), (10) अमीषा प्रकाश (पटना), (11) मानसी (पटना), (12) पुजा कुमारी (मुंगेर), (13) मिरा कुमारी (मुंगेर), (14) रवी कुमार (मुंगेर), (15) सौरव कुमार (मुंगेर), (16) मिक्‍कु कुमार झा (मुंगेर), (17) अमित कुमार से (भागलपुर), (18) अंकित मिश्रा (पटना), (19) धर्मवीर कुमार (पटना), (20) अभय कुमार (नालन्‍दा), (21) अक्षत राज (नालन्‍दा), (22) राजीव कुमार गिरी (पटना), (23) गजेन्‍द्र कुमार (जहानाबाद), (24) शिवम गंगौल (पटना), (25) शिशिर कुमार (पटना), (26) धीरज कुमार (पटना), (27) अभिषेक राज (पटना), (28) अमृत कुमार महतो (सीतामढ़ी), (29) सुप्रभात कुमार (पटना), (30) नेहा कुमारी गुप्‍ता (पटना)।
वेस्‍ट दिव्‍यांग खिलाड़ी अन्‍तर्राष्‍ट्रीय वर्ग में- कर्ण सम्‍मान – (1) रवी कुमार मेहता (पटना), (2) प्रिंस कुमार (कटिहार)।
वेस्‍ट दिव्‍यांग खेल प्रशिक्षक वर्ग में-पतंजली सम्‍मान – (1) आदित्‍या कुमार (पटना), (2) निर्भय कुमार (नालन्‍दा), (3) राजेश कुमार (पटना), (4) उमेश हल्‍दांकर (गोआ), (5) सत्‍यम कुमार (नालन्‍दा), (6) कुन्‍दन कुमार पाण्‍डेय (नालन्‍दा), (7) विशाल कुमार (पटना), (8) रौशन कुमार (पटना)।
वेस्‍ट भॉलिन्टियर ऑर्गेनाइजेशन मनावतावर्ग में- महात्‍मा बुद्ध सम्‍मान – डॉ० अश्विनी कुमार (पटना), (2) सुरेन्‍द्र प्रसाद यादव (नालन्‍दा), (3) आशीष रंजन (वैशाली), (4) संजीव कुमार (पटना), (5) शिव कुमारी (पटना)।
दिव्‍यांगजनों के लिए समाजिक सशक्तिकरण वर्ग में-बिरसा मुण्‍डा सम्‍मान – (1) ह्रिदय यादव (नालन्‍दा), (2) सुधान्‍शु कुमार (औरंगाबाद)।
वेस्‍ट युवा वर्ग में-विवेकानन्‍द सम्‍मान – (1) हरिमोहन सिंह (मुंगेर), (2) रवि शंकर ठाकुर (मधुबनी)।
खेल प्रोत्‍साहन वर्ग ‘गुरू गोविन्‍द सिंह सम्‍मान – (1) राजेश राज (पटना)।
वेस्‍ट प्राफेशनल वर्ग में-रीता पेशावरिया सम्‍मान – (1) डॉ० स्मिता तिवारी ओझा (पटना), (2) महादेव शिन्दे (गोआ), (3) कुमार भारत भुषण (मोकामा)
मानवता वर्ग में-वीर कुंवर सिंह सम्‍मान – (1) अजय सहाय (पूर्वी चम्‍पारण) ।
सामाजिक प्रतिबद्धता वर्ग में-अशोका सम्‍मान – (1) मोहम्‍मद शम्‍स आलम शेख (मधुबनी)।
वेस्‍ट साइंस अचिवमेंट वर्ग में-आर्यभट्ट सम्‍मान – (1) डॉ० यास्मिन बानो (पटना)।
दिव्‍यांग रहते हुए दिव्‍यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए कार्य करने हेतु वर्ग में-अष्‍टावक्र सम्‍मान – (1) धीरज कुमार (नालन्‍दा)।
वेस्‍ट एन०जी०ओ० वर्ग में-चाणक्‍य सम्‍मान – (1) संजय कुमार – वागेश्‍वरी दिव्‍यांग सह जन सेवा संस्‍थान (मुजफ्फरपुर)।

बिहार के रहनेवाले या जुड़े व्‍यक्ति जो देश व विदेश में दिव्‍यांगता के क्षेत्र में बिहार का मान-सम्‍मान बढ़ाने हेतु-बिहार गौरव सम्‍मान – (1) डॉ० शिवाजी कुमार (पूर्व राज्‍य आयुक्‍त दिव्‍यांगजन, बिहार सरकार, पटना), प्रवीण भारद्वाज (बेतिया), (2) विंग कमांडर शान्‍तनु (पटना)।

इस वर्ष कुल 17 श्रेणियों में 80 चयनित प्रतिनिधियों को 21वां बिहार सम्‍मान समारोह 2021 से आज दिनांक 8 सितम्‍बर 2021 (बुधवार) को अपराहण 2 बजे से राज महल रिसोर्ट, भागवत नगर, कुम्‍हरार, पटना में मोमेंटो, अंगवस्‍त्र, एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्‍मानित किए गये।
आज के कार्यक्रम का मंच संचालन संदीप कुमार एवं धन्‍यवाद ज्ञापन संतोष कुमार सिन्‍हा, सुगन्‍ध नारायण प्रसाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजली कुमारी, गोपाल कुमार, विशाल कुमार, लक्ष्‍मीकान्‍त कुमार, अशोक कुमार, आदित्‍या कुमार, आदि ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *