उद्यमिता सह कौशल विकास जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यक्रम

Regional

जमुई: 23 फरवरी 2022 :: एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार के उद्यमिता सह कौशल विकास योजना के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान, पटना द्वारा जमुई के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, अमरथ के सभागार मे एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया I इसमें विभिन्न आयुवर्ग के प्रतिभागियों व उद्यमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य उद्यमियों /भावी उद्यमियों/ छात्रों/ छात्राओ के बीच उद्यमिता के महत्व, विभिन्न सरकारी योजनाओं, एमएसएमई के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता एवं विभिन्न प्रक्रियाओ के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना था।
इस कार्यक्रम में अतिथि एवं विशेषज्ञ के रूप में बिमल कुमार, प्राचार्य, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, अमरथ ; मिथलेश कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक , एसबीआई, जमुई ; अमित, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, जमुई; अनिल कुमार, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड ,जमुई, ; राकेश कुमार, अध्यक्ष, जुमई जिला चैंबर औफ़ कॉमर्स, झाझा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन संस्थान के सहायक निदेशक सम्राट झा ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उद्योग केन्द्र, बिहार सरकार, जमुई के उद्योग विस्तार पदाधिकारी अमित ने उद्यमियों एवं भावी उद्यमियों को बिहार राज्य में एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ के बारे मे जानकारी दी| उन्होंने जमुई जिला मे विभिन्न औधोगिक सम्भावनाओ के बारे मे भी विस्तृत जानकारी दी। मिथलेश कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक, एसबीआई, जमुई ने जिले मे चलायी जाने वाली विभिन्न योजनाओ मे बैंको द्वारा दी जाने वाली वितीय सहायता एवं जिला अग्रणी बैंक की भूमिका और बैंको की अन्य स्कीम के बारे मे जानकारी दी। अनिल कुमार, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड , जमुई ने उद्यमिता के क्षेत्र में नाबार्ड की योजनाओ एवं बिहार राज्य मे कृषि उत्पादों की संभावनाओ पर प्रस्तुतीकरण पेश किया।
कार्यक्रम मे सम्राट झा ने भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय की विभिन्न योजनाओ जैसे- My msme, उद्यम पंजीकरण, चैम्पियन पोर्टल के द्वारा “आपको बड़ा बनाने के लिए हमारे छोटे हाथ”, पीएमएस स्कीम एवं जेम के अंतर्गत अपने प्रोडक्टस की मार्केटिंग करने का तरीका एवं बाज़ार प्रबन्धन,एमएसई – सीडीपी, मुद्रा योजना, प्रधान मंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे मे जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *