दिव्यांगजन सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन सह होली मिलन

Regional

पटना: 14 मार्च 2022:: बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटी के तत्वाधान में आज दिनांक 13 जून 2022 (रविवार) को सुबह 10:00 से संध्या 5:00 तक दिव्यांगजन सम्मान समारोह, दिव्‍यांगजन कवि सम्‍मेलन सह दिव्‍यांगजन होली मिलन का रंगारंग आयोजन श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, गांधी मैदान, पटना में किया गया। प्रथम सत्र दिव्‍यांगजन सम्‍मान समारोह का उदघाटन मुख्‍य अतिथि माननीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पाण्‍डे, पूर्व राज्‍य आयुक्‍त एवं बिहार पी.डब्‍लू.डी. संघ के संरक्षक डॉ० शिवाजी कुमार एवं अध्‍यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा के द्वारा फीता काटकर संयुक्‍त रूप से किया गया। दूसरे सत्र के अखिल भारतीय दिव्‍यांग कवि सम्‍मेलन सह होली मिलन कार्यक्रम का मुख्‍य अतिथि माननीय सांसद जमुई सह लोजपा (र) के अध्‍यक्ष श्री चिराग पासवान एवं विख्‍यात खान सर के द्वारा द्वीप प्रज्‍वल्लित कर किया गया। मौके पर ई० अजय यादव (समाज सेवी) बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्‍स के उपाध्‍यक्ष श्री ह्रदय यादव, महासचिव श्री कमल कुमार चौबे, सचिव सुगन्‍ध नारायण प्रसाद, कोषाध्‍यक्ष मोती लाल सिंह, संयुक्‍त सचिव धीरज कुमार, संजीव कुमार, डॉ राजीव गंगौल (अध्‍यक्ष, पाटलीपुत्रा पैरेन्‍टस एसोसिएशन) संदीप कुमार (कोऑर्डिनेटर), संतोष कुमार सिन्‍हा (प्रोग्राम मैनेजर), अमृतेश कुमार (पी.आर.ओ.), सुलेखा कुमारी (सचिव समर्पण), मधु श्रीवास्‍तवा (समाजसेवी), डॉ० .ऋतु रंज (दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ), महेन्‍द्र प्रसाद देहाती (‍कवि), अजय सहाय (पी.ओ., मनरेगा), लालु तुरहा (मिडिया प्रभारी), लता प्रसार (कवित्री), अरूण कुमार (पूर्व सांसद), संजय पासवान (प्रधान महासचिव, लोजपा-आर), सुरेन्‍द्र कुमार, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्‍लू.डी. के सभी जिला स्‍तरीय, अनुमण्‍डल स्‍तरीय, प्रखण्‍ड स्‍तरीय सदस्‍यगण, दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ, समाजसेवी एवं अन्‍य गणमान्‍य लोग उपस्थित थे।
आज के इस दिव्यांगजन सम्मेलन में बिहार के 38 जिलों, 101 अनुमंडल एवं 534 प्रखंडों से बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटीज के द्वारा बनाए गए दिव्यांगजन समूह के 11 प्रतिनिधित्व मंडल के हजारों कार्यकारी सदस्‍यों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम द्वारा सभी 11 सदस्‍यीय प्रतिनिधित्व मंडल के सदस्यों को बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटी के द्वारा मोमेंटो सर्टिफिकेट एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही होली मिलन तथा दिव्‍यांगजनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे बिहार के दिव्यांगजन अपनी- अपनी कला (गायन वाद्य यंत्र वादन आदि) का प्रदर्शन किए। दिव्‍यांग कवि सम्‍मेलन में बिहार एवं अन्‍य राज्‍यों से आये हुए कवियों ने अपनी कविता पाठ से लोगो का मन मोहा एवं दिव्‍यांगजनों को प्रेरणा से ओत प्रोत कर दिये। सभी दिव्‍यांगजनों ने भी सभी कवियों का कवितापाठ का आनन्‍द लिया एवं तालियों के गड़गड़हाट से उन्‍हें सम्‍मान किया।

  होली मिलन समारोह में सभी दिव्‍यांगजन, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्‍लू .डी. के अध्‍यक्ष, सचीव एवं 11 सदस्‍यीय टीमो के साथ सभी अतिथियों ने रंग गुलाल एक दूसरे को लगाया और आशिर्वाद प्राप्‍त किया इस होली के पावन पर्व पर बहुत सारे कवि-कवित्रियों ने होली गीत गाकर सभी अतिथियों के मन को मोहा- होलिया में उड़े ला गुलाल गीत पर सभी ने झुम उठा।
  अपने संबोधन भाषण में डॉ० शिवाजी कुमार ने कहा कि दिव्‍यांगजन मेरी प्राण है मैं उन्‍हे किसी भी स्‍तर से उनके हौसला को गिरने नहीं दूंगा। मैं निरन्‍रतर दिव्‍यांगजनों के सेवा में लगा रहूंगा और उनके हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा।
  सभी मुख्‍य अतिथियों ने दिव्‍यांगजनों को हौसला अफजाई किया एवं माननीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री से श्री मंगल पाण्‍डेय ने कहा कि – बिहार में कानून का राज्‍य है सरकार सभी दिव्‍यांगजनों को ख्‍याल करती है और मैं आश्‍वासन देता हूं कि राज्‍य सरकार द्वारा जो दिव्‍यांगजनों के लिए नियमावली है उसे धरातल पर सत प्रतिशत क्रियान्‍वयन किया जा रहा है। उन्‍हें किसी प्रकार की समस्‍या नहीं होने दी जायेगी। जो उनका अधिकार है वो उन्‍हें मिलेगा।
  श्री चिराग पासवान ने कहा कि मैं दिव्‍यांगजनों के लिए हमेशा तत्‍तपर एवं उन्‍हे समाज के मुख्‍य धारा से जोड़ने का कार्य करूंगा।
  खान सर ने कहा कि सभी दिव्‍यांगजनों शिक्षित करना एवं उन्‍हें स्‍वावलंबन बनाने का कार्य करूंगा। और अश्‍वस्‍त किया कि जब भी जरूरत पड़ हम हमेशा दिव्‍यांगजनों के लिए तैयार हैं।
  आज के कार्यक्रम में आये पूरे बिहार से हजारों दिव्‍यांगजन काफी उत्‍साहित एवं हर्षोलासित थे।
  आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में आदित्‍या कुमार, राजेश कुमार विशाल कुमार, रौशन कुमार, हरिमोहन सिंह, शेखर चौरसिया, अनुराग कुमार, उत्‍तम कुमार, मो0 मेराज, धर्मेंन्‍द्र कुमार, धर्मेन्‍द्र कुमार मांझी, हेमन्‍त लाल, रीना कुमारी, सिकनदर कुमार आदि ने अहम भूमिका निभाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *