21वीं राष्ट्रीय पारा स्विमिंग चैम्पियनशिप 2022 उदयपुर राजस्‍थान में बिहार के पारा स्विम्मर्स (तैराक) ने 7 स्वर्ण, 1 सिल्वर एवं 1 कांस्‍य पदक जीत कर बिहार को गौरान्वित किया

Regional

पटना: 27 मार्च 2022 । राजस्थान के उदयपुर में 24 से 27 मार्च तक हो रहे 21वीं राष्ट्रीय पारा स्विमिंग 2022 के तीसरे दिन बिहार के पारा स्विम्मर्स (तैराक) ने 7 स्वर्ण पदक, 1 सिल्वर पदक एवं 1 कांस्‍य पदक जीत कर बिहार को गौरान्वित किया है, पदक जीतने वालों में बिहार के मधुबनी जिला के पारा तैराक मोहम्‍मद शम्स आलम ने सीनियर केटेगरी में 50 मी बटरफ्लाई इवेंट में एवं 200 मी इंडिविजुअल मेडले इवेंट में 1-1 स्वर्ण पदक जीता, एवं 100 मी बैकस्ट्रोक में रजत पदक जीता, जूनियर केटेगरी के S-9 वर्ग में पटना के मोहित कुमार ने 50 मी फ्री स्टाइल, 100 मी फ्री स्टाइल एवं 200 मी इंडिविजुअल मेडले में 1-1 स्वर्ण पदक जीता, वही जूनियर केटेगरी में ही S-8 वर्ग में नालंदा के सुंदर कुमार ने 100 मी बैकस्ट्रोक में कांस्‍य पदक जीता, इनके अलावा सुब जूनियर केटेगरी में पटना के रहने वाले मृत्युंजय कुमार ने S-10 वर्ग में 50 मी फ्री स्टाइल में एवं 100 मी फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक जीता है, इसकी जानकारी बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खेल निदेशक संदीप कुमार ने दी, साथ साथ सभी खिलाड़ियों को बधाइयाँ भे दी, सभी विजेता खिलाड़ियों को पूर्व राज्य आयुक्त निःशक्तता एवं पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ इंडिया के क्लासिफिकेशन कमिटी के चेयरमैन डॉ शिवाजी कुमार ने भी शुभकामनाएं दी साथ ही पैरालिम्पिक कमिटि के अध्‍यक्ष डॉ० विश्‍वेन्‍द्र सिन्‍हा, सचिव सुलेखा कुमारी, खेल निदेशक संदीप कुमार, कार्यक्रम समन्वयक संतोष कुमार सिन्हा, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी०डबलू० डी० के अध्‍यक्ष श्री प्रवीण मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष ह्रदय यादव, सचिव श्री सुगन्‍ध नारायण प्रसाद, लक्ष्‍मीकान्‍त कुमार एवं बिहारके सभी पारा स्पोर्ट्स खिलाड़ियों ने उनकी जीत पर बधाईयां दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *