एसएसबी (SSB) 47 वी. बटालियन रक्सौल द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम

Regional

  • अर्जुन तिवारी

मोतिहारी: 12 अगस्त 2022 :: (पू. च.) एसएसबी 47 बटालियन पनटोका रक्सौल द्वारा आईसीपी रक्सौल के प्रांगण में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसबी कमांडेंट विकास कुमार, आईसीपी प्रबन्धक प्रवीण कुमार, सीमा जागरण मंच के स्टेट क्वाडीनेटर महेश अग्रवाल, प्रो शिक्षाविद सयम्भु शलभ, प्रो राजकिशोर सिंह, इंडोनेपाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स रक्सौल के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, हरैया ओपी प्रभारी विवेक जायसवाल , वरीय पत्रकार विजय गिरी आदि लोगो ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कमांडेंट विकास कुमार ने कहा कि देशवासियो के दिलो में देश भक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एसएसबी 47 बटालियन द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में 12 हजार तिरंगा झंडा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएसबी कमांडेंट बिकास कुमार व संचालन शारदा कला केंद्र की निदेशिका शिखा रंजन ने की ।इस दौरान ग्रो प्ले जीनियस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके उपरांत तिरंगा झंडा का सहयोग देने वाले प्रयास संस्था की आरती कुमारी, एसबीआई के प्रबन्धक पंकज कुमार, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ आर पी सिंह, एनयूजेआई के अनुमंडल संयोजक बिपिन कुशवाहा, अखिल भारतीय मड़वारी महिला संघ के सचिब सोनू काबरा, सिमा जागरण मंच के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, सम्भावना के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्ता, वरीय शिक्षक बैकुंठ बिहारी सिंह, सुरेश धनोटिया, सहित अन्य लोगो को एसएसबी कमांडेंट विकास कुमार ने अंग बस्त्र व तिरंगा झंडा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार, डिप्टी कमांडेंट एम ब्रोजेंन सिंह, अर्चना कुमारी, इंस्पेक्टर रमेश कुमार, प्रमुख ब्यवसायी बिनोद गुप्ता, मनोज गुप्ता, रजनीश प्रियदर्शी, अशोक मधुकर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *