अवधेश झा को मिला योग, माइंड एवं रिसर्च विषय पर शोध के लिए सम्मान

Uncategorized

पटना: 08 सितंबर 2022 :: फर्म (Forum for Interdisciplinary research Methodology) द्वारा आयोजित चौथी अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस श्याम लाल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय तथा महिला कॉलेज (मुंगेर विश्वविद्यालय) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था।

इस कार्यक्रम में देश – विदेश से कई प्रोफेसर, रिसर्च स्कॉलर, विशेषज्ञ आदि उपस्थित होकर आपना शोध प्रस्तुत किया।

अवधेश झा को प्रो. डॉ मनोज कुमार मिश्रा, सलाले युनिवर्सिटी, इथोपिया द्वारा पटना में सम्मान दिया गया, इन्होंने अपना शोध व वक्तव्य ऑनलाइन प्रस्तुत किया था।

इस आयोजन में देश के जाने माने दस वी.सी. (कुलपति) को “लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड” दिया गया।

अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का उद्घाटन प्रो. श्यामा रॉय, कुलपति, मुंगेर विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया तथा इस कार्यक्रम में कांफ्रेंस प्रेसिडेंट प्रो. ज्ञान प्रकाश सिंह, बी.एच.यू. वाराणसी; डॉ अजय गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर, श्याम लाल कॉलेज (इवनिंग), दिल्ली विश्वविद्यालय; डॉ शोभा रानी, अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष, महिला कॉलेज, खगड़िया; डॉ अनिल ठाकुर, एडिटर, बिहार स्कूल ऑफ जर्नल; डॉ सुशीला कुमारी, प्रिंसिपल, महिला कॉलेज, खगड़िया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *