आईआईटी पटना में चल रहे “इंस्ट्रक्शन स्कूल फॉर मैथेमेटिकल फाउंडेशन” का कार्यशाला ज्ञानवर्धक एवं शानदार रहा

Education

पटना: आईआईटी पटना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रोफेसर जीके श्रीनिवासन, आईआईटी मुंबई, प्रोफेसर वी के भट्ट, श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय जम्मू कश्मीर ,प्रोफेसर एस के सिंह, एनआईटी पटना; डॉक्टर एस के सामंता आई आई टी पटना ने मोटीवेशनल लेक्चर दिया.

आज की इस ट्रेनिंग सेशन में छात्रों को बीज गणित एवम् यूलर्स फंक्शन के अलग – अलग कांसेप्ट एवम् इसके मैथमेटिकल एप्लीकेशंस की शिक्षा दी गई.

16 अक्टूबर 2022 को प्रोफेसर संजीव कुमार, आईआईटी रुड़की; प्रोफेसर एस के गुप्ता, आईआईटी रुड़की, प्रो लोकेश कुमार सिंह, आईआईटी आईएसएम धनबाद ; 17 अक्टूबर 2022 को प्रोफेसर एच सी वर्मा, आईआईटी कानपुर, प्रोफेसर एस के गुप्ता, आईआईटी रुड़की प्रोफेसर आरके सिंह आईआईटी पटना 18 अक्टूबर 2022 को प्रोफेसर एच सी वर्मा, आईआईटी कानपुर, प्रोफेसर के एन राय, आईआईटीबीएचयू वाराणसी,प्रोफेसर एस के सिंह एनआईटी पटना,प्रोफेसर उमेश सिंह बीएचयू वाराणसी, प्रोफेसर बाई एम त्रिपाठी, आईआईटी पटना, प्रोफेसर पीके राय, बीएचयू वाराणसी दिनांक 19 अक्टूबर 2022 डॉ आर के सिंह आईआईटी पटना, प्रोफेसर पीके राय बीएचयू वाराणसी; 20 अक्टूबर 2022 को संस्कृति कार्यक्रम इंडोर गेम्स का आयोजन किया जाएगा। 21 अक्टूबर 2022 को प्रोफेसर पी कुमार, आईआईटी पटना, प्रोफ़ेसर अखिलेश प्रसाद, आईएसएम धनबाद प्रोफ़ेसर केसी सिंहा, पटना विश्वविद्यालय पटना, दिनांक 22 अक्टूबर 2022 को प्रोफेसर अखिलेश प्रसाद, आईआईटी आईएसएम धनबाद, प्रोफेसर केसी सिंहा कुलपति नालंदा खुला विश्वविद्यालय पटना, प्रोफेसर एस.के सिंह एनआईटी पटना।

इस कार्यशाला के समन्वयक एवम् आईआईटी पटना के गणित विभाग के अध्यापक, डॉ एन के तोमर ने कहा है कि आने वाले दिनों में चुने हुए इन छात्रों को देश के विभिन्न प्रीमियर इंस्टीट्यूशंस के गणित प्रख्यात शिक्षकों से सीखने एवम् ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलेगा.

साथ ही साथ यह ट्रेनिंग प्रोग्राम छात्रों के शैक्षणिक यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *