नालंदा की बेटी और पटना लॉ कॉलेज की छात्रा दीपांजलि पाँचवी बार राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी

Regional

पटना: 7 मार्च 2023 :: सीमावर्ती क्षेत्र युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के लिए बिहार से गंगटोक (सिक्किम) युवाओं को दस लोगो का चयन हुआ है जिसमे पटना विश्वविद्यालय पूर्व छात्रा सह ब्रांड एंबेसडर ,सर्वक्षेष्ठ व वरीय स्वयं सेविका ,दीपांजलि का हुआ है इसका नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किया गया इसका चयन राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी राज्य स्तरीय एव राष्ट्रीय स्तर पर पटना विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर चुकी है इसी के आधार पर इसका चयन हुआ है दीपांजलि सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़ चढ़ के भाग लेती थी इसके चयन होने पर पटना विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुहेली मेहता ,प्राचार्य डॉ मोहम्मद शरीफ , डीन फैकल्टी ऑफ लॉ पटना विश्वविद्यालय डॉ बानी भूषण ,कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी श्री सौरभ ,पूर्व
कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ योगेन्द्र कुमार वर्मा ,डॉ सलीम जावेद ,सहायक प्रोफेसर डॉ सुरुचि ,मिस रुचि ,सतीश कुमार ,एव पूर्व स्टेट ब्रांड एंबेसडर विश्वजीत कुमार एव गणतंत्र दिवस परेड शिविर सौम्या प्रकाश एव राष्ट्रीय एकीकरण शिविर रिटर्न्स गौरव प्रकाश एव आदित्य आलोक और अविनाश ने बधाई दी है
डॉ सुहेली ने बताया कि दीपांजलि राष्ट्रीय स्तर पर पटना विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर चुकी है इसी वर्ष संसद में पूरे बिहार से स्पीकर के रूप में चयन हुई है वही पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि दीपांजलि हमारे कॉलेज की पहली छात्रा एव. वरीय स्वयं सेविका है जो गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुई है कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ ने बताया कि दीपांजलि राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी कार्यक्रम में सक्रिय रहती थी उसे इसी वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस पर सर्वक्षेष्ठ स्वयं सेविका सम्मान से सीनेट हाउस पटना विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ गिरीश कुमार चौधरी एव पुलिस महानिदेशक निगरानी अन्वेषण विभाग बिहार सरकार आलोक राज द्वारा सयुक्त से सम्मान दिया गया पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी सह हेड यूनिवर्सिटी डीपार्टमेंट ऑफ लॉ डॉ योगेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि कई वर्षों विश्वविद्यालय स्तर पर पटना लॉ कॉलेज की स्वयंसेविका को बेस्ट वालंटियर का अवार्ड दिया गया है दीपांजलि कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय,जिला राज्य एव राष्ट्रीय स्तर पर पटना विश्वविद्यालय सहित बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुकी है पूर्व स्टेट ब्रांड एंबेसडर विश्वजीत ने बताया कि दीपांजलि कई कॉलेज, विश्वविद्यालय जिला एव राष्ट्रीय स्तर पर विजेता रह चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *