दो दिवसीय राज्य स्तरीय एथलीट चैम्पियनशिप का हुआ शुभारंभ

Sports

  • जितेन्द्र कुमार सिन्हा

पटना, 11 मार्च 2023 :: जगजीवन स्टेडियम, खगौल में ट्रैक क्लब द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय एथलीट चैम्पियनशिप का शुभारंभ दानापुर रेल मण्डल के डीआरएम प्रभात कुमार, एसडीओ प्रदीप सिंह, एएसपी अभिनव धीमन, वरीय कार्मिक अधिकारी अशोक कुमार व यूथ हॉस्टल्स एशोसिएशन, पाटलीपुत्रा यूनिट के संरक्षक अनामिका सिंह ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ा कर किया।

खेल का शुभारंभ होने के पूर्व बिहार के विभिन्न जिलों से आए स्कूलों, कॉलेज, खेल क्लबों एवम स्वतंत्र प्रतिभागियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया।

उक्त अवसर पर डीआरएम प्रभात कुमार ने अपने अभिभाषण में कहा कि शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल कूद बहुत जरूरी है। इस तरह के आयोजन से बच्चे काफी प्रोत्साहित होते है। उन्होने कहा की आगे भी इस रेल मण्डल में इस तरह के आयोजन करने का विचार किया जाएगा। पहले दिन 100 मीटर, 1500 मीटर के दौड़ व शॉट पूट , हाई जंप आदि प्रतियोगिताओं से शुरू किया गया। जिसमें 1500 मीटर दौड़ में सिनियर लड़का ग्रुप में पृथ्वी कुमार को प्रथम, राहुल कुमार को द्वितीय, अविराम कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वही 1500 मीटर के लड़कियों की दौड़ में सोनी कुमारी को प्रथम, अंशु कुमारी को द्वितीय व माला कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। शॉटपुट में शालू कुमारी को प्रथम, अमरीन परवीन को द्वितीय व सिमरन कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

सभी प्रतिभागियो को डीआरएम, एसडीओ, एएसपी द्वारा मेडल एवम प्रमाण पत्र पऔर मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।

उक्त अवसर पर खगौल नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार, पूर्व नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार, डॉ. सुशील कुमार सिह, डॉ. अनिल राय, तनवीरूल हक, प्रदीप कुमार, श्याम बाबू, ट्रैक क्लब के अध्यक्ष सुधीर मधुकर, सचिव संजीव कुमार जवाहर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *