असम जदयू – “नीतीश मॉडल” को जन जन तक पहुँचायेगी : राजीव रंजन प्रसाद

Regional

  • जितेन्द्र कुमार सिन्हा

(पटना/ गुवाहाटी), 31 मार्च :: जदयू के राष्ट्रीय सचिव एवं असम प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि परेश नाथ के संयोजकत्व में नई राज्य समिति का गठन कर लिया गया है। उपाध्यक्ष पद पर शमशूल आलम, डेविड रंपी, मुनमुन देवरी, सुनील देवनाथ, उज्ज्वल सैकिया, महासचिव पद पर बिपलब बानी बोरगोहाय, अब्दूस सलाम चौधरी, जमशेदुर रहमान,नवाब मिस्बाहुल आलम, सचिव पद पर अब्दुल नसीम, प्रणव मेधी, तसलीमा नसरीन, पुलिन चेतिया, प्रतिभा बारदोलाई, डॉ दीप्ति माली, कस्तूरी देवी, सोना दास और प्रवक्ता पद पर काजी नक़ीब अहमद को मनोनीत किया गया है। कार्यसमिति के सदस्य संजय कुमार ब्रह्मों, बरनाली चेटिया, बिंदु सिंह, सुरेंद्र कुमार महतो रहेंगे।

उन्होंने बताया कि असम में जहां हिमन्ता बिस्वा सरमा सरकार में अल्पसंख्यक असुरक्षित हैं, वहीं भ्रष्टाचार चरम पर है, दूसरी तरफ केंद्र में मोदी सरकार बेरोजगारी खत्म करने एवं महंगाई को नियंत्रित करने के वायदों को पूरा करने में असफल हो रही है। ऐसा लगता है कि संसदीय मूल्य एवं लोकतांत्रिक परंपरा संक्रमण के शिकार हो गये हैं। अब देश की उम्मीदें बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बढ़ गई हैं। लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार विपक्ष की अगुवाई करें। उन्होंने कहा है कि हालात बुरे हैं। मजबूती से हमें संगठित होकर अभियान चलाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *