रेड रिबन युवा महोत्सव -2023: जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

Sports

पटना: बिहार राज्य एड्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा प्रायोजित एवं पटना विश्वविद्यालय रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित रेड रिबन युवा महोत्सव -2023 के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पटना विश्वविद्यालय की रेड रिबन क्लब की नोडल अफसर प्रो. सुहेली मेहता ने इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में मैराथन दौड़ , रील मेकिंग एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का संचालन किया गया। मैराथन दौड़ में 60 छात्र एवं 40 छात्राओं ने भाग लिया। नुक्कड़ नाटक में 15 टीम एवं रील मेकिंग प्रतियोगिता में 14 टीम सहीत 200 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।
मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आनेवाले विजेता क्रमशः बी.एन कॉलेज के लव कुमार, आर.के.डी कॉलेज के शिवम कुमार यादव एवं कॉलेज ऑफ कमर्स के आकाश कुमार सिंह रहे। छात्राओं में प्रथम स्थान आर.के.डी कॉलेज की जुम्मी कुमारी, द्वितीय स्थान- आर.के.डी कॉलेज की नन्दिनी कुमारी एवं तीसरा स्थान कॉमर्स कॉलेज की नेहा कुमारी को प्राप्त हुआ ।
नुक्कड़ नाटक में प्रथम स्थान पटना वीमेंस कॉलेज की टीम को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर ए. एन कॉलेज एवं तीसरे स्थान पर आर.के.डी कॉलेज की टीम रही।
प्रो. सुहेली मेहता ने कहा कि विजेता आगे राज्य स्तर पर जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे । प्रतियोगिता में न्यायमण्डल के सदस्य के रूप में असीम कुमार झा एवं राहुल कुमार सिंह थे ।
मुख्य वक्ता के रूप में सहायक युवा विंग, बिहार राज्य एड्स नियत्रंण समिति के निदेशक, आलोक कुमार सिंह, वीमेन्स ट्रेनिंग कॉलेज नोडल पदाधिकारी आरती कुमारी, टी पी एस नोडल पदाधिकारी डॉ नूतन कुमारी, पूर्व स्टेट ब्रांड एंबेसडर विश्वजीत कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *