बाजूबंद खुल खुल जाए

Art and culture

बाजूबंद खुल खुल जाए

पटना : 06 जनवरी 2024 :: आर्ट्स कॉलेज संगीत संध्या कोलकाता से पधारे आगरा घराने के उदयमान गायक उस्ताद वसीम अहमद खान ने पारंपरिक ध्रुपद धमाल शैली में खयाल, तीन , तराना के जरिए संगीत का अद्भुत वातावरण बनाया जिसमें उपस्थित सारे श्रोता रस विभोर हो गए।
कार्यक्रम में पटना के सांसद श्री रवि शंकर प्रसाद, मशहूर हृदय रोग सर्जन डॉ॰ अजीत प्रधान, माया शंकर, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय पांडेय, स्पीक मैके के श्री मनीष सिंह ठाकुर इत्यादि मौजूद थे।
राग नंद से कार्यक्रम की शुरुआत हुई रागदरी में ध्रुपद एवं ख्याल के प्रदर्शन के साथ धीरे – धीरे राग आनंदी कल्याण, नट विहाग के साथ सैया बारी जाऊं, अजहूं ना आए श्याम .. बहुत दिन बीते… पलकन डगर बहlरू… बंदिशें को पेश किया साथ ही साथ छात्रों को संबोधित करते हुए अपनी परंपरा में प्रेम प्रिया, मनहर प्रिया प्राण प्रिय अलर्ट प्रिया, प्रेमदास रतन प्रिया, सरस प्रिया प्रेम रंग की चर्चा के साथ रागों के हिसाब से तlनो का निर्माण प्रस्तुति में किया जाता है दूसरी प्रश्न दूसरी प्रस्तुति जनन पायल बाजे राग नट विभाग में तथा आखिर में भैरवी में बाजू बंद खुल खुल जाए से कार्यक्रम का समापन किया विविध प्रकार के दोनों राजधानी के परिचय के साथ यह प्रस्तुति भावपुर्ण एवं शिक्षाप्रद रही उस्ताद के साथ तबले पर आर्कोदीप दास और हारमोनियम पर सतनिक चटर्जी संगत किया। प्राचार्य डॉ अजय कुमार पांडे ने पुष्प देकर कलाकार को कलाकारों को सम्मानित किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के साथ शिक्षक गण एवं शहर के संगीत प्रेमी कलाकार पटना के सांसद रविशंकर प्रसाद माया शंकर माया शंकर डॉ नीर, चौधरी, डॉक्टर अजीत प्रधान विनोद कुमार, विनय कुमार रमेश कुमार, अनीश अंकुर जयप्रकाश उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *