वर्चुअल शिवहर जिला दिव्‍यांगजन समूह (डी.पी.जी.) का समीक्षात्‍मक बैठक का आयोजन

Health and motivation

शिवहर: 15 जून 2021:: बिहार एसोसिएशन ऑफ़ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी के तत्वाधान में आज दिनांक 15 जून 2021 को अपराहण 2:30 बजे से ‘’शिवहर जिला दिवयांगजन समूह (डी.पी.जी.) का ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक’’ का आयोजन कोविड 19 के लिए जारी नियमों का पालन करते हुए गूगल मीट प्‍लेटफॉर्म पर किया गया। आज के ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक के मुख्‍य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार (दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ सह पूर्व राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता) ऑनलाइन उपस्थित थे। विशिष्‍ट अतिथि एवं वक्‍ता प्रवीण कुमार मिश्रा (अध्‍यक्ष बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी), मोती लाल (कोषाध्‍यक्ष, बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी) साथ ही सुगंध नारायण प्रसाद (सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएब्लिटिज), संदीप कुमार (स्‍टेट कोऑर्डिनेटर सह दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ), संतोष कुमार सिन्‍हा (प्रोग्राम मैनेजर, बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी), राहुल कुमार (कार्यक्रम समन्‍वयक), धीरज कुमार (मिडिया प्रभारी), पंकज सागर (कन्‍सलटेंट समर्पण ए टू जेड), संजय कुमार (अध्‍यक्ष, शिवहर जिला डी.पी.जी.), अशोक कुमार पटेल (सचिव, शिवहर जिला डी.पी.जी.), शिवहर जिला के सभी अनुण्‍डल स्‍तरीय, प्रखण्‍ड स्‍तरीय, पंचायत स्‍तरीय डीपीजी, अध्‍यक्ष, सचिव साथ ही शिवहर जिला के सैकड़ों दिव्‍यांगजन, दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ, समाजसेवी, अभिभावकगण आदि उपस्थित थे।
आज के कार्यक्रम का मुख्‍य उद्देश्‍य शिवहर जिला के सभी अनुमण्‍डल स्‍तरीय, प्रखण्‍ड स्‍तरीय, पंचायत स्‍तरीय डीपीजी, अध्‍यक्ष सचीव द्वारा अभी तक दिव्‍यांगजनों के सहायता के लिए किये गए एवं किये जा रहे कार्यों का समीक्षा करना एवं सुधार लाना था। संजय कुमार एवं अशोक कुमार पटेल द्वारा शिवहर जिला के सभी अनुमण्‍डल स्‍तरीय, प्रखण्‍ड स्‍तरीय, पंचायत स्‍तरीय डीपीजी, अध्‍यक्ष एवं सचिव द्वारा शिवहर जिला के दिव्‍यांगजनों के लिए किए जा रहे कार्यों का समीक्षात्‍मक रिपोर्ट एवं प्रतिवेदन प्रस्‍तुत किया गया।
आज के ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक में मुख्‍य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार ने बताया कि दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के धारा 72 में दिव्‍यांगजन समूहों के गठन का अधिकार है, इसी धारा के तहत बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्‍स विथ डिसएबिलिटिज ने 90 से अधिक अनुमंडल, 534 प्रखण्‍ड, एवं 7000 से अधिक पंचायतों में दिव्‍यांगजन समूहों का गठन कर बिहार के एक लाख से अधिक गांवों में दिव्‍यांगजनों तक पहुंच चुकी है। आज के ऑनलाइन कार्यक्रम से शिवहर जिला में दिव्‍यांगजनों के लिए किये जा रहे कार्यों का पता चला। उन्‍होंने ने बताया कि दिव्‍यांगजनों को जानकारी के आभाव में उन्‍हे हर कोई सताता है, इसलिए हर दिव्‍यांगजन को अपने अधिकार के बारे में पता होना चाहिए। और यह भी पता होना चाहिए कौन सा योजना कौन सा विभाग एवं किस पदाधिकारी से मिलने से होगा इसके लिए हमलोग द्वारा इनकी जानकारी के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। दिव्‍यांगजन केा सिर्फ राशन पेंशन पर निर्भर नहीं होना चाहिए बल्कि अपनी क्षमता को पहचानकर स्‍वाबलंबन होने की जरूरत है। आज दिव्‍यांग हर क्षेत्र में कामयाब हो रहे हैं । हमारा लक्ष्‍य है अन्तिम दिव्‍यांगजन को शिक्षा, रोजगार, स्‍वारोजगर, स्किल डेवलप्‍मेंट, पुनर्वास से जोड़कर स्‍वालंबन बनाना। बिहार के दिव्‍यांगजनों को शिक्षा से जोड़कर प्रत्‍येक वर्ष बिहार से दिव्‍यांगजन अधिकारी लेवल पद प्राप्‍त करे इसके लिए भी प्रयासरत हैं। हर समस्‍या का समाधान होना है। प्रवीण कुमार मिश्रा (अध्‍यक्ष बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी) ने बताया कि हम सभी को संगठित होना है एवं एक दूसरे को मदद करना है। समस्‍या है तो समाधान भी है इसके लिए सही जानकारी रखना बहुत ही आवश्‍यक है। दिव्‍यांगजन को असहाय नहीं समझना है हम उसके सुख दु:ख में हमेशा साथ है।
सुगंध नारायण प्रसाद (सचिव बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी) ने कहा कि संगठन में बल है हर दिव्‍यांगजन संगठित होकर एक दूसरे की समस्‍याओं को सुने एवं समाधान करने की कोशिश करें। इसके लिए बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी हमेशा बिहार के दिव्‍यांगजनों के साथ है।
शिवहर जिला डी.पी.जी. अध्‍यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शिवहर में दिव्‍यांगजनों को राशन, पेंशन, यू.डी.आई.डी. कार्ड, एवं अन्‍य समस्‍याओं का समाधान कराया गया है। तथा हम सभी दिव्‍यांगजनो के सहायता के लिए सदैव तत्‍तपर हैं।
शिवहर जिला डी.पी.जी. सचिव अशोक कुमार पटेल ने बताया कि शिवहर जिला के दिव्‍यांगजनों को अभी और जागरूक करना है ताकि व अपने हक वंचित नहीं रहे। प्रत्‍येक दिव्‍यांगजन को शिक्षा, रोजगार, स्‍वरोजगार से जोड़कर उन्‍हें स्‍वाबलंबन बनाया जाए ताकि वे समाज के मुख्‍यधारा से जुड़ सके।
धीरज कुमार मिडिया प्रभारी ने बताया कि डॉ० शिवाजी कुमार कमीशनर साहब के नाम से यूट्यूब चैनल बनाया गया है जिसके माध्‍यम से दिव्‍यांगजनों को शिक्षा, रोजगार, स्‍वरोजगार, दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 एवं अन्‍य जा‍नकारियों के माघ्‍यम से जागरूक एवं पुनर्वास किया जा रहा है। इस चैनल के माध्‍यम से प्रत्‍येक दिव्‍यांगजन को सीखना चाहिए ताकि उन्‍हें कहीं भी परेशानियों का सामना करना नहीं पड़े।
पंकज सागर (कन्‍सलटेंट समर्पण ए टू जेड) ने बताया कि समर्पण ए टू जेड के माध्‍यम से रोजगार एवं समाधान दोनो में दिव्‍यांगजनों का मदद करेगा।
आज के ऑनलाइन शिवहर जिला दिव्‍यांगजन समीक्षात्‍मक बैठक में शिवहर जिला के सभी अनुमण्‍डल एवं प्रखंड के अध्‍यक्ष एवं सचिव अपने अपने विचार रखें। दिव्‍यांगजनों को हो रहे समस्‍या एवं उसके निदान के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया। रामबाबु कुमार, बिनोद भारती, रिंकु कुमारी आदि ने बताया कि दिव्‍यांगजनों को शिक्षा, रोजगार, स्‍वरोजगार से जोड़कर स्‍वाबलंबन बनाया जा सकता है । दिव्‍यांगजन को जागरूक होना बहुत ही आवश्‍यक है।
आज के शिवहर जिला ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक में रामबाबु कुमार शिवहर अनुमण्‍डल अध्‍यक्ष सचिव साथ ही अजय कुमार, रूपण साहनी-सदर शिवहर, वलीराम राय, अखिलेश कुमार-तरियानी, राम दिनेश राम, मुसाफिर राम-राम-डुमरी, अंशु कुमार, भोला साहनी-साहनी-पिपराही प्रखण्‍ड के अध्‍यक्ष सचिव ने अपनी अपनी प्रखण्‍ड की समस्‍या एवं दिव्‍यांगजनों के सहायता के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में समीक्षा एवं प्रतिवेदन प्रस्‍तुत की और उन्‍होंने बताया कि शिवहर जिला के सभी दिव्‍यांगजनों की समस्‍यायों को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
आज के शिवहर जिला ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक में अखिलेश कुमार, अमित कुमार, अशोक पटेल, धीरज कुमार, पी.के मेहता, पंकज कुमार, राजा बाबु, रामबाबु कुमार, रंजु कुमारी, रीचा कुमारी, रिंकु कुमारी, रीता रानी, रूबी सिंह, रूपन साहनी, साधना, संजय कुमार, संतोष कुमार, कन्‍हैया सिंह, उमाकान्‍त कुमार, प्रहलाद कुमार, रमन कुमार, सुनिल कुमार, आरती कुमारी, पुजा कुमारी, समीक्षा कुमारी, अंगद कुमार, राजेश कुमार, मुन्‍नी कुमारी, मो० अफरोज, राजेश, विक्रम कुमार, आदिनाथ, पवन कुमार, निरज, रामानन्‍द प्रसाद, गोपाल साहनी, प्रवीण कुमार, योगेन्‍द्र कुमार, अंजु कुमारी, नवीन कुमार, प्रहलाद कुमार विवेकानन्‍द साहनी आदि साथ ही शिवहर जिला के सैंकड़ो दिव्‍यांगजन ऑनलाइन उपस्थित थे।
यह ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक सभी 38 जिलों में किया जाना है। अगामी दिनांक 16 जून को अरबल जिला में दिव्‍यांगजनों के लिए किये जा रहे कार्यों का ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक किया जायेगा।
आज के ऑनलाईन कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार एवं धन्‍यवाद ज्ञापन संतोष कुमार सिन्‍हा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *