वर्चुअल सीतामढ़ी जिला दिव्‍यांगजन समूह (डी.पी.जी.) का समीक्षात्‍मक बैठक का आयोजन

Health and motivation

सीतामढ़ी: 28 जून 2021:: बिहार एसोसिएशन ऑफ़ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी के तत्वाधान में आज दिनांक 28 जून 2021 को अपराहण 2:30 बजे से ‘’सीतामढ़ी जिला दिव्‍यांगजन समूह (डी.पी.जी.) का ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक’’ का आयोजन कोविड 19 के लिए जारी नियमों का पालन करते हुए गूगल मीट प्‍लेटफॉर्म पर किया गया। आज के ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक के मुख्‍य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार (दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ सह पूर्व राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता) ऑनलाइन उपस्थित थे। विशिष्‍ट अतिथि प्रवीण कुमार मिश्रा (अध्‍यक्ष बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी), मोती लाल सिंह (कोषाध्‍यक्ष, बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी)  साथ ही हिरदय यादव (उपाध्‍यक्ष, बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी), सुगंध नारायण प्रसाद (सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएब्लिटिज), कमल कुमार चौबे (संयुक्‍त सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी), संदीप कुमार (स्‍टेट कोऑर्डिनेटर सह दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ), संतोष कुमार सिन्‍हा (प्रोग्राम मैनेजर, बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी), राहुल कुमार (स्‍टेट पी.आर.ओ.), धीरज कुमार (स्‍टेट मिडिया प्रभारी), पंकज सागर (कन्‍सलटेंट समर्पण ए टू जेड), श्री अजय कुमार (कार्यकारी अध्‍यक्ष, सीतामढ़ी जिला डी.पी.जी.), सुश्री शारदा शर्मा (सचिव, सीतामढ़ी जिला डी.पी.जी.), श्री पवन कुमार (मिडिया प्रभारी सीतामढ़ी जिला), राखी ठाकुर, अवध किशोर, अखिलेश कुमार, रूबी सिंह, रीता रानी, गोविन्‍द साहनी एवं सीतामढ़ी जिला के सभी अनुण्‍डल स्‍तरीय, प्रखण्‍ड स्‍तरीय, पंचायत स्‍तरीय डीपीजी, अध्‍यक्ष, सचिव साथ ही सीतामढ़ी जिला के सैकड़ों दिव्‍यांगजन, दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ, समाजसेवी, अभिभावकगण आदि उपस्थित थे।
आज के कार्यक्रम का मुख्‍य उद्देश्‍य सीतामढ़ी जिला के सभी अनुमण्‍डल स्‍तरीय, प्रखण्‍ड स्‍तरीय, पंचायत स्‍तरीय डीपीजी, अध्‍यक्ष सचीव द्वारा अभी तक दिव्‍यांगजनों के सहायता के लिए किये गए एवं किये जा रहे कार्यों का समीक्षा करना एवं सुधार लाना था। श्री अजय कुमार, सुश्री शारदा शर्मा, श्री पवन कुमार साथ ही जिला के सभी अनुमण्‍डल स्‍तरीय, प्रखण्‍ड स्‍तरीय, पंचायत स्‍तरीय डीपीजी, अध्‍यक्ष एवं सचिव द्वारा सीतामढ़ी जिला के दिव्‍यांगजनों के लिए किए जा रहे कार्यों का समीक्षात्‍मक रिपोर्ट एवं प्रतिवेदन प्रस्‍तुत किया गया। 
आज के ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक में मुख्‍य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार ने बताया कि  दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के धारा 72 में दिव्‍यांगजन समूहों के गठन का अधिकार है,  इसी धारा के तहत बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्‍स विथ डिसएबिलिटिज ने 90 से अधिक अनुमंडल, 534 प्रखण्‍ड, एवं 7000 से अधिक पंचायतों में दिव्‍यांगजन समूहों का गठन कर बिहार के एक लाख से अधिक गांवों में दिव्‍यांगजनों तक पहुंच चुकी है। यह दिव्‍यांगजनों का बहुत बड़ा संगठन जो दिव्‍यांगजनों के सहायता के लिए कार्य कर रही है। आज के ऑनलाइन कार्यक्रम से सीतामढ़ी जिला में दिव्‍यांगजनों के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में पता चला। उन्‍होंने ने बताया कि सभी दिव्‍यांगजनों को दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में वर्णित सभी धाराओं के बारे में जानकारी होनी बहुत ही आवश्‍यक है। हर दिव्‍यांगजन में कुछ न कुछ विशेषता होती है उनकी विशेषता एवं कुशलता पहचान कर उनके उस क्षेत्र  में आगे बढ़ाना हम सभी का कर्तव्‍य है। मैं बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी को धन्‍यवाद देता हूं जो गांव स्‍तर तक के दिव्‍यांगजनों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। हमारा लक्ष्‍य है बिहार के सभी दिव्‍यांगजनों को शिक्षा, रोजगार, स्‍वरोजगार, स्किल डेवलप्‍मेंट, उद्यम से जोड़कर स्‍वाबलंबन बनाना एवं समाज के मुख्‍यधारा से जोड़ना एवं बिहार के अंतिम दिव्‍यांगजनों तक पहुंचना ताकि वे सम्‍मानित जीवन जी सके एवं अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके। हमलोगों पिछले साल हेलन केलर डे पर एक साल में 534 ब्‍लॉकों में पहुंचने का लक्ष्‍य रखा था जो तय समय सीमा से पहले पूरा कर लिया। इसबार पूरे एक साल में 88000 पंचायतों तक पहुंचने के लिए रखा है। शारदा शर्मा को सीतामढ़ी जिला में अच्‍छे कार्य के लिए रानी लक्ष्‍मी बाई का उपाधी दिये।
सुगंध नारायण प्रसाद, सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी ने बताया कि हम सभी मिलकर दिव्‍यांगजनों को मदद करने एवं पुनर्वासित करने का हर संभव प्रयास करेंगे। बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी का जो लक्ष्‍य है बिहार के अंतिम दिव्‍यांगजन तक पहुंचना एवं स्‍वावलंबन बनाना उस लक्ष्‍य को पुरा करने का कार्य करेंगे। सभी दिव्‍यांगजन संगठित हों एवं एक दूसरे को जागरूक करें। हर समस्‍या का समाधान है तथा दिव्‍यांगजनों के सहायता के लिए सदैव तत्‍पर हैं।
शकमल कुमार चौबे, संयुक्‍त सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी ने बताया कि समस्‍या से घबराना नहीं है हर समस्‍या का समाधान होगा। हम सभी मिलकर दिव्‍यांगजनों को स्‍वाबलंबन बनाने एवं जागरूक करने का काम करेंगे। उन्‍होंने पेंशन, यू.डी.आई.डी. कार्ड, सर्टिफिकेशन, जिविका समूह, मनरेगा जॉब से संबंधित समस्‍या का समाधान कैसे कराना है तथा कौन सा विभाग से होगा उसके बारे में भी बताया।
अजय कुमार (अध्‍यक्ष, सीतामढ़ी जिला डी.पी.जी.) ने बताया कि सीतामढ़ी जिला के दिव्‍यांगजनों को राशन से संबंधित, पेंशन, यू.डी.आई.डी. कार्ड, सर्टिफिकेशन, जिविका समूह, मनरेगा जॉब कार्ड एवं अन्‍य समस्‍याओं समाधान का हर संभव प्रयास किया जाता है एवं गांव स्‍तर तक के दिव्‍यांगजनों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। हम सभी एक दूसरे से संपर्क एवं बात  कर समस्‍या के समाधान के लिए प्रयास करते हैं। सभी दिव्‍यांगजनों को शिक्षा, रोजगार, स्‍वरोजगार, उद्यम से जोड़कर उन्‍हें समाज के मुख्‍यधारा से जोड़ा जा सकता है।
शारदा शर्मा, सचिव, सीतामढ़ी जिला डी.पी.जी. ने बताया कि मैं गांव स्‍तर के दिव्‍यांगजनो को जागरूक करने का कार्य कर रही हूं । सभी दिव्‍यांगजनों को अपने अधिकार के बारे में में जानकारी होनी चाहिए एवं सरकार द्वारा चलाई जा  रही योजनाओं के बारे में भी पता होना चाहिए तभी उनको लाभ मिलेगा। सीतामढ़ी जिला के दिव्‍यांगजनों के समस्‍या के समाधान के लिए हम सभी मिलकर प्रयास करते हैं।  हम सभी मिलकर राशन, पेंशन, यूडीआईडी कार्ड, शिक्षा, रोजगार, स्‍वरोजगार से संबंधित समस्‍याओं का समाधान के लिए कार्य की जा रही है। 
राखी ठाकुर ने बताई कि मैं गांव स्‍तर के दिव्‍यांगजनो को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है एवं  हम सभी मिलकर राशन, पेंशन, यूडीआईडी कार्ड शिक्षा से संबंधित समस्‍याओं का समाधान प्रयासरत हैं। हर दिव्‍यांगजनों तक जानकारी पहुंचाना तथा उन्‍हें लाभ पहुंचाना हमारा कर्तव्‍य है। संगठन में बल है, संगठन बनाकर रहें।
धीरज कुमार मिडिया प्रभारी ने बताया कि डॉ० शिवाजी कुमार कमीशनर साहब के नाम से यूट्यूब चैनल बनाया गया है जिसके माध्‍यम से दिव्‍यांगजनों को शिक्षा, रोजगार, स्‍वरोजगार, दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनिఀयम 2016 एवं अन्‍य जा‍नकारियों के माघ्‍यम से जागरूक एवं पुनर्वासित किया जा रहा है।
पंकज सागर (कन्‍सलटेंट समर्पण ए टू जेड) ने बताया कि समर्पण ए टू जेड के माध्‍यम से दिव्‍यांगजनों को रोजगार एवं समाधान दोनो ही मुहैया करायेगा। दिव्‍यांगजन जिस काम में निपुन है उनको वैसा ही काम उपलब्‍ध कराया जायेगा। इसके लिए हमलोग कार्यरत हैं एवं हमारा उद्देश्‍य सभी दिव्‍यागजन सवल बने।
आज के ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक में सीतामढ़ी जिला के सभी अनुमण्‍डल एवं प्रखंड के अध्‍यक्ष एवं सचिव अपने अपने विचार रखे। दिव्‍यांगजनों को हो रहे समस्‍या एवं उसके निदान के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया। राखी ठाकुर, अवध किशोर, अखिलेश कुमार, आनन्‍द गुप्‍ता, आकिब राज, चमन कुमार, चन्‍दन पंडीत, चन्‍दन मंडल, हरिराम महतो, इशान आनन्‍द आदि ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से दिव्‍यांगजनों को जागरूक करने का जो कार्य किया जा रहा बहुत ही सराहणीय कार्य है, तथा हमलोगों द्वारा दिव्‍यांगजनों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वे समाज के मुख्‍य धारा से जुड़ सकें। बिहार के सभी दिव्‍यांगजनों को जागरूक कर शिक्षा, रोजगार, स्‍वरोजगार एवं स्किल डेवलप्‍मेंट, उद्यम, मनरेगा जॉब कार्ड, जिवीका से जोड़ने की आवश्‍यकता है जिससे कि वे स्‍वावलंबन एवं समाज के मुख्‍यधारा से जुड़ सके ।
आज के सीतामढ़ी जिला ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक में सीतामढ़ी सदर, पुपरी, बेलसंड से अमिताभ बच्‍चन, अखिलेष कुमार, अजय कुमार, राखी ठाकुर, संजय कुमार, राजेश कुमार अनुमण्‍डल अध्‍यक्ष सचिव साथ ही बैरगनियां, बाजपट्टी, बथनाहा, बेल्‍सण्‍ड, बोखड़ा, चोरौटा, डुमरा, मेजरगंज, नानपुर, परिहार, परसौनी, पुपरी, रीगा, रून्‍नीसैदपुर, सोनबरसा, सुप्‍पी, सुरसंड से श्‍याम कुमार, तनवीर हसन, चांद बाबु , साकेत कुमार, राहुल कुमार, प्रकाश कुमार, पप्‍पु राम, मुनी देवी, बृजमोहन कुमार, मिसरी साह, अखिलेश कुमार, बनीता साह, मो० जानेसर, नवीज अहमद, तुफान अली, अर्जुन भगत, राज किशोर पंडित, राघवेन्‍द्र मंडल, गौतम कुमार, पंवन पंडीत, राकेश पंडीत, अवधेश कुमार, राकेश कमार, मीरा कुमारी, मो० काशिम, सत्‍यनारायण झा, मो० अजान, संजय कुमार, संजीव कुमार, रामपुकार ठाकुर प्रखण्‍ड के अध्‍यक्ष सचिव ने अपने-अपने प्रखण्‍ड की समस्‍या एवं दिव्‍यांगजनों के सहायता के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में समीक्षा एवं प्रतिवेदन प्रस्‍तुत की। और उन्‍होंने बताया कि सीतामढ़ी जिला के सभी दिव्‍यांगजनों की समस्‍यायों को दूर करने एवं जागरूक करने के लिए हर संभव तथा गांव स्‍तर तक प्रयास किया जा रहा है।
आज के सीतामढ़ी जिला ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक में अबध किशोर, अभिषेक कुमार, अजय सिंह, अजीत कुमार, अखिलेश कुमार, अमिताभ, आनन्‍द गुप्‍ता, अशरफ सिंघानिया, बृजमोहन, चमन कुमार, चंदन कुमार, चंदन पंडित, चंद्रिका कुमार, दिलीप कुमार, गणपती, गुरफान खान, हरिराम महतो, छोटन मंडल, गोविन्‍द साहनी, हसन इमाम, इशा कुमारी, इशान आनन्‍द, इस्‍ताक अहमद, मनीष कुमार, मो० आकीब अली, मो० अशरफ आलम, मो० असलम, मो० इजाज अंसारी, मो० मनन, मो० जनेसर अहमद, मो० मोजाम, मो० तनवीर हसन, मीरा कुमारी, पंकज, पवन कुमार, मुकेश कामत, मुकेश कुमार, नसीम अहमद, पवन पंडीत, प्रिंस कुमार, प्रितम प्रकाश, संजय कुमार, राहुल कुमार, राजकिशोर पंडित, रजनीश कुमार, रजनीश शर्मा, राकेश कुमार यादव, राखी ठाकुर, रामप्रवेश शर्मा, रंजु देवी, रीचा कुमारी, रीता रानी, रूबी सिंह, संदीप कुमार, संजय झा, संजय कुमार, संतोष सविता जैसवाल, सुदामा कुमारी, आदि साथ ही सीतामढ़ी जिला के सैंकड़ो दिव्‍यांगजन ऑनलाइन भाग लिया एवं अपनी-अपनी बात रखी।
यह ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक बिहार के सभी 38 जिलों में किया जाना है। कल दिनांक 29 जून को सहरसा जिला के दिव्‍यांगजनों के लिए किये जा रहे कार्यों का ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक का आयोजन किया जायेगा।
आज के ऑनलाईन कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार एवं धन्‍यवाद ज्ञापन संतोष कुमार सिन्‍हा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *