“पैरा स्पोर्ट्स में करियर और अवसर” पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया

Sports

पटना 9 अगस्त 2021, बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने “पैरा स्पोर्ट्स में करियर और अवसर” पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया जिसमे पैरा स्पोर्ट्स में करियर और अवसर पर चर्चा की गयी एवं सभी खिलाडियों एवं दिव्यानगजनो को खेल से होने वाले लाभ एवं पैरा स्पोर्ट्स में करियर कैसे बनाया जाये इस पर सभी पैरा खिलाडियों को जानकारी दी गयी, मुख्या वक्ता के रूप में बिहार में पैरा स्पोर्ट्स के जनक डॉ. शिवाजी कुमार उपस्थित थे, उसके अलावा बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खेल निदेशक संदीप कुमार ने भी बिहार सरकार द्वारा दिव्यांग खेलों में दी जाने वाली सुविधाओं की चर्चा की, वही ये भी बताया की कैसे इन खेलों से जुड़कर इसमें करियर बनाया जा सकता है एवं क्या क्या अवसर है जिनका लाभ उठाया जा सकता है, इस वेबिनर में अंतर्राष्ट्रीय पैरा स्विम्मेर शम्स आलम, राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल खिलाडी दीपक कुमार, अंतररास्ट्रीय खिलाडी धीरज कुमार, मेराज आलम, बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन प्रोग्राम मेनेजर संतोष कुमार सिन्हा , कमल कुमार चौबे, के साथ साथ एनी खिलाडी भी मौजूद थे जिनमे गोपाल कुमार, आयुष चन्द्र, उमेश कुमार, रवि कुमार, पूरण कुमार, आदित्य राज् गौतम, संजीव कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *