बिहार के लिए गौरव: भारतीय पैरालिम्पिक्‍स दल का प्रतिनि‍धित्‍व कर रहे ‘डॉ० शिवाजी कुमार’ का बिहार आगमन पर भव्य स्वागत

Uncategorized

पटना: 07 सितम्बर 2021। 24 अगस्‍त 2021 से 05 सितंबर 2021 तक टोक्यो 2020 पैरालिम्पिक्स में भारतीय दल का प्रतिनिधित्‍व करते हुए टोक्‍यो में भारत के पैरा खिलाडि़यों का जबरदस्‍त जीत के लिए टोक्यो से लौटने पर डॉ० शिवाजी कुमार (पूर्व राज्‍य आयुक्‍त दिव्यांगजन, बिहार सरकार) का आज दिनांक 7 सितम्बर 2021 दोपहर 12:30 बजे पटना हवाई अड्डा पर फूल माला के साथ पैरालिम्पिक कमिटि ऑफ बिहार के सचिव सुलेखा कुमारी, खेल निदेशक संदीप कुमार, प्रोग्राम मैनेजर संतोष कुमार सिन्‍हा, डॉ० राजीव गंगौल (अध्‍यक्ष, पाटलीपुत्रा पैरेन्‍टस एसोसिएशन), सुगन्‍ध नारायण प्रसाद, आदित्‍या कुमार, राजेश कुमार,निर्भय कुमार, विशाल कुमार, गोपाल कुमार, शेखर चौरसिया, हिरदय यादव, धीरज कुमार, कुन्‍दन कुमार, सुदर्शन कुमार, अशोक कुमार, निरज कुमार, बिहार के पचास से अधिक पैरा खिलाडि़यों एवं खेल प्रशिक्षकों द्वारा भव्‍य स्वागत किया गया।

  डॉ० शिवाजी कुमार ने बताया कि भातीय पैरालिम्पिक दल में ऑफिशियल के रूप में प्रतिनिधित्‍व कर गर्व है कि टोक्यो 2020 पैरालिम्पिक्स भारत एवं बिहार के लिए ऐतिहासिक क्षण एवं गौरवपूर्ण रहा। भारतीय दल के पैरा खिलाडि़यों ने कुल 19 पदक जीता जो कि  ऐतिहासिक है । हम उनके जज्बे एवं हैासले का सलाम करते हैं जो अपने देश एवं राज्‍य के नाम को विश्‍व पटल पर रौशन किया है। उन्‍होंने बताया कि हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है, कि बिहार के दो खिलाडी प्रमोद भगत एवं शरद कुमार ने पदक जीता। प्रमोद भगत एस.एल.-3 केटेगरी के पारा बैडमिंटन में - स्‍वर्ण पदक एवं शरद कुमार टी 63 केटेगरी के हाई जम्प प्रतिस्‍पर्धा मे कांस्‍य पदक जीकर देश एवं बिहार के नाम को गौरावान्वित किया है। उन्‍होंने सरकार की ओर ध्‍यान आकृष्‍ट करते हुए कहा कि हमारे बिहार के पैरा खिलाडि़यों को बेहतर खेल प्रशिक्षण कि सुविधा मुहैया कराया जाए तो बिहार के दिव्‍यांग खिला‍ड़ी अगले ओलम्पिक्‍स में और ज्‍यादा प्रतिनिधित्‍व कर मेडल ला सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *