श्रीमद्भागवत कथा से मनुष्य सत्कर्म की राह पर अग्रसर होता है : सांसद

Yoga & Spirituality

दरभंगा: 19 अक्टूबर 2021:: सोमवार को ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन के जिला महामंत्री राजीव कुमार झा के लक्ष्मीसागर स्थित आवास पर आचार्य रामशंकर दास जी महाराज के सानिध्य में श्रीमद्भागवत का शुभारंभ हुआ। कथा शुभारंभ से पूर्व दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर तथा ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर चौधरी सहित उपस्थित अतिथियों का स्वागत राजीव झा द्वारा मिथिला की परंपरा अनुसार पाग चादर से किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर विधिवत कथा का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर सांसद श्री ठाकुर ने अपने संबोधन में भागवत कथा के महात्म्य की चर्चा की। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने मात्र से कई यज्ञ करवाने का पुण्य प्राप्त होता है। साथ ही भागवत कथा ना सिर्फ हमारे चित्त और मन की शुद्धि करता है बल्कि हमारे अन्दर मौजूद रजोगुणी प्रभाव को कम करते हुए सतोगुण के प्रभाव की बढ़ोतरी करता है, जिसके फलस्वरूप मनुष्य सत्कर्म की राह पर अग्रसर होता है। उसके अंदर व्याप्त लोभ, लालच, काम-क्रोध, मक्कारी, बेईमानी इत्यादि अवगुणों का तेजी से नाश होता है।

आयोजन के सम्बंध में जानकारी देते हुए राजीव झा ने बताया कि एक सप्ताह तक यह आयोजन होगा। इसके तहत कथा के उपलक्ष्य में 18 अक्टूबर से शुरू होने के बाद प्रतिदिन संध्याकाल में श्रीमद भागवत कथा होगी। कार्यक्रम के पहले दिन श्रीमद भागवत कथा महातम, द्रोपदी, कुंती एवं भीष्मादि के चरित्र की कथा सुनाई जाएगी। दूसरे दिन श्री कपिल मुनि का उपाख्यान एवं ध्रुव चरित्र, तीसरे दिन जडभरत एवं भक्त प्रह्लाद का चरित्र, चौथे दिन अक्टूबर को राजा बलि और बामन भगवान का प्रसंग तथा श्री राम जन्मोत्सव एवं राम चरित्र की कथा होगी।

पांचवें दिन भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं, गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग, छठे दिन उद्धव का ब्रज में जाकर गोपियों को समझाना तथा कृष्ण रुकमणि के विवाह का प्रसंग सुनाया जाएगा। सातवें दिन सुदामा चरित्र, नवयोगेश्वर संवाद, श्री शुकदेव जी की विदाई तथा श्रीमद भागवत कथा का समापन होगा।

इस अवसर पर ब्राह्मण फेडरेशन के जिलाध्यक्ष डॉ0 प्रभाकर झा, बिमलेश कुमार झा, प्रो0 फूलबाबू टेक्ट्रिया, नन्द किशोर यादव, लवली झा, कृष्ण भगवान झा, राजकुमार झा, रविकांत झा, डोमु साहनी आदि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *