3 दिसंबर, अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का विश्लेषण

Regional

सभी दिव्‍यांगजनों ने कहा हमें रोजगार एवं अधिकार चाहिए

पटना: बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटीज के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आज दिनांक 3 दिसम्‍बर 2021 (शुक्रवार) को सुवह 10:30 बजे से अपरहाण 5 बजे तक, गेट नं० 1, गांधी मैदान पटना में दिव्‍यांग अधिकार सम्‍मेलन सह अंतर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांग दिवस समारोह का आयोजन किया किया गया। इस दिव्‍यांगजन अधिकार सम्‍मेलन में पूरे बिहार के 38 जिलों से हजारों दिव्‍यांगजन भाग लिया। कार्यक्रम के के मुख्‍य अति‍थि अतिथि माननीय उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं प्रतिपक्ष नेता तेजस्‍वी यादव उपस्थित थे। विशिष्‍ट अतिथि बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्‍स विथ डिसएबिलिटिज के संरक्षक डॉ० शिवाजी कुमार, ई० अजय यादव (प्रसिध समाजसेवी), श्‍याम रजक (पूर्व मंत्री), डॉ० सुरेन्‍द्र प्रसाद यादव (पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक बेलागंज), संजीव शरण (सेवानिवृत कार्यकारी निदेशक पंजाब नेशनल बैंक), ( मधु श्रीवास्‍तवा (अधिवक्‍ता सह सचिव विहार सिविल सोसाईटी फोरम), डॉ० राजीव गंगौल (अध्‍यक्ष पाटलीपुत्रा पैरेंटस एसोसिएशन) साथ ही प्रवीण कुमार मिश्रा (अध्यक्ष बी.ए.पी.डी.), संजय कंडपाल (महाप्रबंधक पंजाब नेशनल बैकद्व) हिरदय यादव (उपाध्यक्ष बी.ए.पी.डी.), सुगंध नारायण प्रसाद (सचिव बी.ए.पी.डी.), कमल कुमार चौबे (संयुक्त सचिव बी.ए.पी.डी.), धीरज कुमार धनराज (मीडिया प्रभारी बी.ए.पी.डी.), मोती लाल सिंह (कोषाध्यक्ष बी.ए.पी.डी.), अधिवक्ता मीनू श्रीवास्तव (क़ानूनी सलाहकार बी.ए.पी.डी.), अधिवक्ता विकास कुमार (सुचना पदाधिकारी बी.ए.पी.डी.), डॉ. अनजानी बाला (स्वास्थ सलाहकार बी.ए.पी.डी.), संदीप कुमार (समन्वयक बी.ए.पी.डी.), संतोष कुमार सिन्हा (कार्यक्रम समन्वयक बी.ए.पी.डी.), सुबोध कुमार विश्‍वास एस.पी, निगरानी, मुना सिंह जी कमांडेंट सी आर पी एफ, सत्‍येन्‍द्र जी कमांडेंट सी आर पी एफ, हरिशचन्‍द्र प्रसाद चिकित्‍सक, शम्‍भु पी०सिंह जी दूरदर्शन बिहार, डॉ० कुमार शशिकान्‍त हड्डी रोग विशेषज्ञ, कुमार अभिषेक रंजन, अभिजीत सिनह रवि प्रकाश पोदार, सत्‍येन्‍द्र सिंह, दीपक कुमार, संजाेय सिन्‍हा, अनिल कुमार, ब्रजेश कुमार, सुशील कुमार, गुरू रहमान एवं सभी सदस्य, सभी जिला स्‍तर, सवडिविजन स्‍तर, प्रखण्‍ड स्‍तर के डी.पी.जी. अध्‍यक्ष, सचिव, मिडिया प्रभारी एवं पूरे बिहार से हजारों की संख्‍या में दिव्‍यांगजन उपस्थित थे।
सवा दो लाख दिव्यांग जन अधिकार सम्मेलन में भाग लिया। गांधी मैदान 3 दिसंबर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर बिहार पीडब्ल्यूडी सन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय दिव्यांग अधिकार सम्मेलन का आयोजन गांधी मैदान पटना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पूरे प्रदेश
से 2 लाख 20हजार के करीब दिव्यांग जन आज के सम्मेलन में शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ, अभिलाषा भार्गव तथा रतन कुमारी के युगल स्वागत गान से प्रारंभ हुआ। आज के समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बिहार तार किशोर प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा की सरकार दिव्यांगों की हर संभव मदद करेगी। पीडब्ल्यूडी संघ द्वारा सौपे गए 46 सूत्री मांग पत्र पर कहा कि मैं मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा कर आप सबकी मांग को सदाशयता पूर्वक पूरा करने का प्रयत्न करूंगा। पूर्व शिक्षा मंत्री हरि नारायण सिंह ने कहा कि दिव्यांगों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयत्न किया जाएगा।
विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि मैं अपनी पार्टी के मेनिफेस्टो में दिव्यांग जनों को सारे अधिकार धरातलीय रूप देने की बात संलग्न करूंग। पूर्व मंत्री श्याम रजक ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांग अपने को कमजोर ना समझे।आपके भीतर निश्चित तौर पर वह जज्बा है जिसकी बदौलत आपको यदि अवसर मिला तो आप सामान्य जन से अधिक कार्य कर सकते हैं।
सैंकड़ों दिव्यांगों को प्रशस्ति पत्र एवं बुके देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन स्टेट कोऑर्डिनेटर संदीप कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *