बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 5 दिवसीय “पैरा एथलेटिक्स तकनीकी आधिकारिक” कोर्स का शुभारम्भ

Sports

पटना: 1 फरवरी 2022:: बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्‍वाधान में आज दिनांक 1 फरवरी 2022 को प्रशिक्षकों, तकनीकी अधिकारियों, शारीरिक शिक्षा शिक्षकों, वरिष्ठ एथलीटों और खिलाड़ियों के लिए 1 फ़रवरी से 5 फ़रवरी तक ऑनलाइन 5 दिवसीय पैरा एथलेटिक्स तकनीकी आधिकारिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूरे भारत वर्ष से 100 से ज्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं । यह पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम है। कोर्से के पहले दिन अपने स्वागत संबोधन में डॉ. शिवाजी कुमार (चेयरमैन क्लासिफिकेशन एंड सेलेक्सन कमिटी पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ़ इंडिया) ने भारतवर्ष एवं बिहार में पैरा स्पोर्ट्स में प्रतिभाओं को कैसे उजागर करे उनकी कैसे पहचान करे उस पर चर्चा कीये। मुख्य अतिथि गुरशरण सिंह (महासचिव पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ़ इंडिया) ने बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन को इस कोर्से को आयोजित करने के लिए बधाई दिया एवं भारत में कैसे पैरा स्पोर्ट्स ने एक मुकाम हासिल किया उस पर चर्चा की, साथ ही साथ टोक्यो पैरालिम्पिक खेलों में भारत के बेहतर प्रदर्शन के भी बारे में बताया एवं इस कोर्स को कर लेने के बाद कैसे लेवल 2, 3 एवं 4 में भाग ले सकते है उसका भी मार्गदर्शन किया।

दुसरे सत्र में गेस्ट स्पीकर सत्यनारायण (चेयरमैन, पैरा एथलेटिक्स पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ़ इंडिया) ने पैरा एथलेटिक्स तकनीकी आधिकारियों के महत्‍व को बताया साथ ही साथ पैरालिम्पिक खेलों का परिचय एवं भारत में पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ़ इंडिया की संरचना एवं पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ़ इंडिया कैसे काम करती है उसकी चर्चा की, एवं सभी प्रतिभागियों द्वारा आये विभिन्न सवालों का उत्तर भी दिया।

अंतिम सत्र में संदीप कुमार (खेल निदेशक बिहार पैरा स्पोर्ट्स ) ने पैरालिम्पिक खेलों में वर्गीकरण की आवश्यकता क्यों है एवं वर्गीकरण क्या है इस पर जानकारी दी, एवं खुले सत्र में प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर डॉ शिवाजी कुमार एवं संदीप कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया ।

आज के कार्यक्रम में अवतार सिंह, संतोष कुमार सिन्‍हा, सुगन्‍ध नारायण प्रसाद, अरविन्‍द किशोर, कुमार आदित्‍या, विरेन्‍द्र कुमार, अमरेश कुमार सिंह, आदित्‍या कुमार, डॉ० संतोष कुमार पांडेय, अभय कुमार, अफरोज अंसारी, अल्‍का सिन्‍हा, आनन्‍द महतो, हिरदय यादव, धीरज कुमार, आशुतोष कुमार, अतुल चन्‍दन, बाबुजी कंकरेचा, चंदन कुमार, दीपक कुमार, डॉ० मनीष राना, डॉ० अरजीत पुटाटुण्‍डा, गौरव प्रकाश, हरिमोहन सिंह, कुमारी बिन्‍दुमति मुण्‍डा, कुन्‍दन कुमार पाण्‍डेय, कुन्‍दन कुमार ठाकुर, मनीकांत, नीलम झा, नेहाबेन चौहान, निराली शाह, पवन कुमार नेहरा, प्रेमाशीश महतो, प्रियांशु महाता, पुष्‍पा सिंह मुण्‍डा, रबिंस महतो, राहुल दयाल, राजु शर्मा, रीमा कुमारी, रिचा राय, संजीव राना, सीमा शर्मा, शाहबाज अहमद, मिक्‍कु झा, शिव कुमारी, सुभाष कुमार, सुदर्शन कुमार, सुजीत कुमार, सुरजीत कुमार साहु, तिरांकरी मनी त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद, उर्वशी, वसीम राजा, बबिता, हरपास सिंह आदि ने ऑनलाइन भाग लिया।

इस 5 दिवसीय कोर्स में प्रतिदिन 12 बजे दोपहर से 3 बजे तक ऑनलाइन क्लासेस चलेगी, अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों का ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी जिसके आधार पर उन्हें प्रमाणीकरण दिया जायेगा, इस 5 दिवसीय कोर्स में भारत के विभिन्न राज्यों से 100 से ज्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *