मधुबनी: युवाओं के द्वारा “टॉक टू यूथ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Environment

मधुबनी: 06 जून 2022 :: मिथिला उत्थान संगठन के तत्वावधान में “TALK TO YOUTH” कार्यक्रम का आयोजन जून को मधुबनी जिला अन्तर्गत जीतवारपुर गाँव में किया गया, युवाओं के साथ इस संवाद कार्यक्रम में जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण संरक्षण मुख्य केन्द्र रहा। मिथिला उत्थान संगठन के अध्यक्ष रोहित झा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की पर्यावरण के संरक्षण के लिये पर्यावरण को बेहतर तरीक़े से जानना होगा तथा पर्यावरण विज्ञान को मुख्य विषय के रूप में अपना कर पढ़ने एवं भविष्य के संभावनाओं पर अपना विचार रखा, मिथिला उत्थान संगठन के सचिव राजीव झा ने युवाओं एव मिथिला पेंटिंग के कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा की मिथिला पेंटिंग के माध्यम से रोजगार सृजन हेतु लोगों के बीच जागरूकता लाने पर हमारी संस्था काम करेगी, आस पास के गाँवों के बहूत लोगों ने भाग लिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहित झा ने की, सफल संचालन सचिव राजीव झा ने किया, मिथिला उत्थान संगठन के कोषाध्यक्ष अजय झा ने कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन किए। योग गुरु अवधेश झा ने जप योग के माध्यम से आंतरिक उन्नति व विश्व शांति के संदर्भ में अपना विचार प्रस्तुत किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *