पटना: दिनांक 6 जून, 2022 :: कला एवं शिल्प महाविद्यालय, पटना के परिसर में पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनएसएस के बैनर तले पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण एवं गौरैया संरक्षण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्लम एरिया के बच्चों को आमंत्रित कर उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही वृक्षारोपण एवम सफाई अभियान का आयोजन भी किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार पांडे, एनएसएस पदाधिकारी संगीता कुमारी, शिक्षक गण, कर्मचारी गण एवं शहर के गणमान्य लोग मुन्ना कुमार सिंह एवं कृष्णकांत ओझा उपस्थित रहे।