- अर्जुन तिवारी
मोतिहारी(पू. च.); 16 अगस्त 2022 :: बचपन से ही कर्मठ, सामाजिक सहनशील व योग्य व्यक्ति है डॉ शमीम अहमद। राजभवन में राज्यपाल के सचिव ने जैसे ही नवगठित मंत्रिमंडल का सूची सुनाया टीभी पर देख रहे नरकटिया विधान सभा वासियों में खुशी का माहौल बन गया।चारो तरफ लोग अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई देने लगे।
मंत्री डॉ शमीम अहमद के पैतृक गांव के अगल बगल जीतपुर, मसही, गोनाही, खैरवा, मुरली, श्रीपुर, पिपरा, बेला सहित विधान सभा के सभी गांवों के अधिकांश लोग खुशी मनाने लगे। वही कुछ लोगों ने बताया कि 6 जनवरी 1972 को राजद विधायक डॉ शमीम का जन्म हुआ है। वे बचपन से सहनशील व सामाजिक किस्म के व्यक्ति है। जो सदा गरीब अमीर को एक साथ लेकर चलते है। समाज सेवा को ही अपना सबकुछ मानकर उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। देश के सभी धर्म के एक समान मानने वाले विधायक को आज मंत्री मंडल में जगह मिली ये चंपारण के साथ साथ नरकटिया विधान सभा वासियों के लिए गौरव की बात है।