पटना वीमेन्स कॉलेज द्वारा मानव श्रृंखला प्रस्तुतीकरण

Education

पटना: 12 नवंबर 2022 :: शिक्षा विभाग, पटना वीमेन्स कॉलेज ने 11 नवंबर 2022 को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया। इसके तहत प्रशिक्षु शिक्षिकाओं द्वारा समाज को शिक्षा का सन्देश देते हुए मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। वहीं दूसरी तरफ प्रशिक्षु शिक्षिकाओं में प्रतियोगिता की भावना को संपोषित करते हुए ‘ग्रेट एजुकेशनिस्ट: लीडिंग द वे’ विषय पर दीवार पत्रिका प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता आयोजित की गई।
यह एक ग्रुप प्रतियोगिता था जिसमें 8 प्रतिभागी समूह ने हिस्सा लिया सभी ग्रुप ने भारत के अलग-अलग शिक्षाविदों की पत्रिका जारी की। प्रस्तुत प्रतियोगिता में शुद्ध स्वरूप वैदिक शिक्षा प्रणाली और शिक्षा नीति 2020 का मूल्यांकन किया गया। निम्नलिखित शिक्षाविदों के नाम से दीवार पत्रिका आयोजित की गई। जिसमें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, मौलाना अबुल कलाम आजाद, एपीजे अब्दुल कलाम, मोहनदास करमचंद गांधी, रविंद्र नाथ टैगोर, सावित्रीबाई फुले, स्वामी विवेकानंद, दयानंद सरस्वती प्रमुख थे ।
निर्णायक मंडली में डॉ. सिस्टर एम. सरोज ए.सी तथा खुशबू कुमारी, अश्विन कुमार (एम एड इंटर्न पटना विश्वविद्यालय ) शामिल रहे। इसमें ग्रुप एच विजयी रहे। जिनके पत्रिका का विषय सावित्री बाई फुले था। चारो प्रतिभागी तन्नू कुमारी, अंकिता राय, शालिनी कुमारी तथा साक्षी को विभागाध्यक्ष द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया l
साथ ही शिक्षा विभाग विभाग के बाहर मानव श्रृंखला बनाया गया l जिसमें सभी प्रशिक्षु शिक्षिकाएं और एम. एड. पटना विश्वविधालय के एम एड इंटर्न ने प्लैकार्ड कार्ड पर स्लोगन के माध्यम से सड़क पर आते जाते लोगों में शिक्षा के महत्व का प्रसार किया। कार्यक्रम का संयोजन यामिनी (सांस्कृतिक संयोजिका व सहायक प्रअध्यापिका ) तथा डॉ. नीतु चौहान सहायक प्रअध्यापिका ने किया।
शिक्षा विभाग, विभागाध्यक्ष डॉ उपासना सिंह ने अपने शब्दों से प्रशिक्षु शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन किया
व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *