संगीत शिक्षायतन पटना: “तुम और हम” समर वर्कशॉप 2024 का उद्घाटन

Art and culture

दिनांक: 25 मई 2024:: शिक्षायतन प्रांगण में उसके तुम और हम समर वर्कशॉप 2024 का उद्घाटन सत्र से 14 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।

दीप प्रज्ज्वलित करते अतिथिगण

उद्घाटन समारोह में सभी प्रतिभागी बच्चे और कला विशेषज्ञ शामिल थे। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात हुई। साथ ही सभी विशेषज्ञों का सम्मान परिचय देते हुए फूल वाले पौधों से स्वागत किया गया। शिक्षायतन के शिक्षार्थियों ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत सांस्कृतिक कार्यक्रम करके किया जिसमे विष्णु स्तुति, गुरु वंदना, संसनन सन… पठान मेरी जान… नृत्य तथा तुम और हम विषय पर रैप गीत की प्रस्तुति हुई।

संस्था की न्यासी ने कार्यशाला में होने वाले विषयों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इसमें चित्रकला, शिल्पकला , नृत्य, संगीत, योग, स्टोरी टेलिंग और राइटिंग, स्केटिंग, कैरम, चैस, बच्चो के शैक्षणिक और मानसिक विकास के प्रारंभिक गतिविधियों को शामिल किया जाएगा।
इन सभी विषयों को बताने के लिए अलग अलग विशेषज्ञ होंगे। जिसमे
योग विद्या : अवधेश झा और अभिषेक ।
चित्रकला विधा: विष्णु देव ‘ विशू’
शिल्प कला विधा: शिवम कुमार शर्मा
गायन विधा: धनंजय कुमार धीरज और राजू कुमार।
स्टोर राइटिंग व टेलिंग: पूजा चौधरी।
नृत्य विधा: यामिनी, रवि मिश्रा, कंचन प्रिया।
स्केटिंग: उत्तम कुमार और अनन्या कुमारी उपस्थित रहेंगे।
कार्यशाला में तैयार सभी रचनाओं की प्रस्तुति और प्रदर्शनी भी होगी। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
संस्था के सलाहकार अवधेश झा ( ट्रस्टी सह अंतरराष्ट्रीय समन्वयक ज्योतिर्मय ट्रस्ट, यूनिट ऑफ योग रिसर्च फाउंडेशन, मियामी, फ्लोरिडा, यू.एस.ए.), संस्था के संरक्षक किशोर सिन्हा ( साहित्य लेखन व अभिनय) गुणीजन का आशीर्वाद और मार्गदर्शन सदैव प्राप्त रहा है। सभी ने मंगल कामना के साथ प्रतिभागियों का स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *