राष्ट्रीय अध्यक्ष निशिकांत राय की सहमति से नीरव समदर्शी, सम्पादक, मालंच नई सुबह दैनिक समाचार पत्र, पटना को “राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग” के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है। उनके इस मनोनयन से बिहार प्रदेश के पत्रकारों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
नीरव समदर्शी लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं और उन्होंने समाज में निष्पक्ष, निर्भीक तथा जनपक्षीय पत्रकारिता को अपनी पहचान बनाया है। मालंच नई सुबह जैसे जन-सरोकार वाले समाचार पत्र के माध्यम से उन्होंने सदैव आम जन की आवाज़ को सशक्त रूप में उठाने का कार्य किया है।
“राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग” ने उनके अनुभव, कार्यनिष्ठा और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है। आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशिकांत राय ने कहा है कि नीरव समदर्शी जैसे सजग और ईमानदार पत्रकार के जुड़ने से बिहार में पत्रकार सुरक्षा अभियान को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।
नीरव समदर्शी को बिहार प्रदेश में प्रमंडल एवं जिला स्तर पर “राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग” का संगठन विस्तार करने तथा उसे मजबूत बनाने के लिए भी अधिकृत किया गया है।
इस अवसर पर आयोग के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में बिहार के पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए ठोस पहल की जाएगी। पत्रकार सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं को लेकर राज्य सरकार और प्रशासन के साथ संवाद स्थापित करने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।
नीरव समदर्शी ने अपने मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए गौरव के साथ-साथ एक बड़ा उत्तरदायित्व भी है। उन्होंने कहा कि “पत्रकार समाज का दर्पण होता है, लेकिन आज पत्रकारों की सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती है। मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि बिहार के हर जिले में पत्रकारों को एक सशक्त मंच मिले, जहां उनकी आवाज सुनी जा सके।”
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में “राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग” बिहार में पत्रकार सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान, कानूनी सहायता केंद्र और प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन करेगा, जिससे पत्रकार समुदाय को व्यावहारिक सहयोग और संरक्षण मिल सके।
नीरव समदर्शी के मनोनयन से बिहार के पत्रकार जगत में उत्साह का माहौल है। पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे पत्रकार हितों के लिए एक सकारात्मक कदम बताया है और आशा जताई है कि उनके नेतृत्व में आयोग राज्य में पत्रकारों के लिए एक मजबूत ढांचा तैयार करेगा।