पटना वीमेंस कॉलेज अंग्रेजी विभाग की मेधावी छात्रा सह संयुक्त पर्यावरण एवं अनुशासन सचिव “मेघा ” पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए चयनित

Uncategorized


पटना: 31 अक्टूबर 2025 :: पटना विश्वविद्यालय की स्वयंसेविका मेघा कुमारी पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए चयनित हुई है जो पटना विश्वविद्यालय के साथ साथ बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी इस बार बिहार के पटना विश्व विद्यालय में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजन किया गया था जिसमें 200.स्वयसेवको / स्वयंसेविका ने भाग लिया जिसमें 16 स्वयं सेवक/सेविकाओं चयन हुआ है जिसमें पटना वीमेंस कॉलेज की होनहार छात्रा सह संयुक्त पर्यावरण एवं अनुशासन सचिव मेघा कुमारी का चयन हुआ है
पटना वीमेंस कॉलेज की मेघा कुमारी पूरे बिहार में चयनित 16 स्वयंसेवक/स्वयंसेविका में से एक है। उक्त शिविर दिनांक 05 नवम्बर, 2025 से 14 नवम्बर, 2025 तक आई. टी. एम. विश्वविद्यालय परिसर, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में क्षेत्रीय निदेशालय, भोपाल द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
इसके चयन होने पर पटना विश्व विद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो डॉ नमिता सिंह क ,संकायध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ अनिल कुमार कुलसचिव डॉ शालिनी, कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुहेली पटना वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या सिस्टर डॉ
एम रश्मि , अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सहर रहमान , कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ज्योति चंद्र ,डॉ ब्रह्मानंद पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमृता एवं डॉ सहला रिहाना और इंग्लिश विभाग के सभी शिक्षको एवं पूर्व कॉमर्स विभाग की होनहार छात्रा, वरीय स्वयंसेविका सह जनरल सेक्रेटरी आरडीन मुन कुमारी , प्रेसिडेंट अवार्डी सौम्या प्रकाश ,पूर्व ग्रूप लीडर राजश्री
राय ,पूर्व स्वतंत्रता दिवस अतिथि स्वयंसेवक अनुज
गौरव ,नैना , पूर्व राष्ट्रीय एकीकरण शिविर प्रतिभागी सह अधिवक्ता गौरव प्रकाश और. तृषा , नितिन बिट्टू ने बधाई
डॉ सुहेली ने बताया कि लगातार पटना विश्वविद्यालय से पूर्व गणतंत्र दिवस परेड एवं गणतंत्र दिवस परेड में स्वयंसेवक /स्वयं सेविका शामिल हो रहे है इससे पहले मुन कुमारी पूर्व वरीय स्वयं सेविका सह पूर्व जनरल सेक्रेटरी ,राहुल रंजन कुमार,दीपांजलि कुमारी, सौम्या प्रकाश , पल्लवी सिन्हा शामिल हो चुकी है।
उम्मीद है इस बार मेघा भी कर्तव्य पथ परेड में शामिल होगी
डॉ अमृता ने बताया मेघा एन एस एस के सभी कार्यक्रमों हमेशा अग्रणी भूमिका में रहती थी। डॉ सहर रहमान ने बताया कि मेघा अंग्रेजी विभाग की मेधावी छात्रा है जो कॉलेज के सभी कार्यक्रमों में सक्रिय रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *