स्टेच्यू ऑफ विजडम बनाने की उठी मांग

National

पटना: देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का राष्ट्रनिर्माण में अद्वितीय योगदान है। डॉ राजेंद्र प्रसाद के समाधि स्थल को 10 एकड़ में विकसित किया जाएगा। इसका नाम डॉ राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल बिहार गौरव पार्क होगा। यह बिहार का एक महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थल होगा। ये बातें डॉ राजेंद्र प्रसाद के 141वीं जयंती के अवसर पर पथ निर्माण मंत्री, बिहार सरकार नितिन नवीन ने बापू टावर में आयोजित देशरत्न कॉनक्लेव 2025 में कही। उन्होंने राजेंद्र प्रसाद की स्मृति में 243 फीट ऊंची “स्टेच्यू ऑफ विजडम” के निर्माण में सहयोग देने का भरोसा दिया। कहा, 28 फरवरी तक तैयार होगा इसका रोड़मैप।

कॉनक्लेव का आयोजन इंडिया पॉजिटिव के बैनर तले किया गया। कॉनक्लेव का विधिवत उद्घाटन बांकीपुर विधायक नितिन नवीन, दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया, वरिष्ठ भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलन कर किया। सभी अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक मनीष सिन्हा ने किया। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ निगम प्रकाश नारायण ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद ने जवाबदेही और ईमानदारी के साथ राष्ट्र निर्माण किया। हम सभी इनसे प्रेरणा लें। यूरोलॉजिस्ट डॉ शैलेन्द्र ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के आदर्श पर चलने की बात कही।

मंच संचालन श्रीकांत ने किया। बिहार से उठ रही आवाज़ उद्योग विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि डॉ प्रसाद को देश की संस्कृति और साहित्य से गहरा नाता था। वे सभी राजनीतिक दलों के लिए भी आदर्श हैं। मैं इंडिया पॉजिटिव के मनीष सिन्हा को स्टेच्यू ऑफ विजडम के मिशन को आगे ले जाने के लिए बधाई देता हूं। कॉनक्लेव के संयोजक मनीष सिन्हा ने कहा कि स्टेच्यू ऑफ विजडम की मांग पूरे बिहार से उठ रही है। अच्छी बात यह है कि अब बिहार का नरेटिव बदला है। स्टेच्यू ऑफ विजडम के निर्माण से दुनिया भर में बड़ा मैसेज जायेगा। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने राजेंद्र प्रसाद को एक सरल और स्पष्टवादी नेता बताया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार सरकार जो कहती है वो करती है।

जैसे पुनौरा धाम में माता सीता का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। वैसे ही राजेंद्र प्रसाद के सम्मान में स्टेच्यू ऑफ विजडम पर कार्य करेगी। युवाओं के लिए प्रेरणा कॉनक्लेव में उपस्थित आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि आधुनिक भारत में विद्वता, वैश्विक दृष्टि, देश की सांस्कृतिक मूल्य और साहित्य से प्रेम जिस नेता में रहा वो डॉ प्रसाद ही थे । गांधीजी के साथ आंदोलनों में भी जुड़े। उनकी वैश्विक दृष्टि युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। मैं स्टेच्यू ऑफ विजडम का पूरा समर्थन करता हूं। दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया, सहकारिता मंत्री, प्रमोद चंद्रवंशी, बॉलीवुड कलाकार चंदन राय समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *