पटना: 21 सितंबर 2025 :: राष्ट्रीय ललित कला अकादमी की ओर से आज पटना स्थित बालक मध्य विद्यालय में आयोजित कला कार्यशाला में सौ से अधिक बाल प्रतिभाओं ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई। यह आयोजन देशभर में चल रहे “विकसित भारत के रंग, कला के संग” कैम्पेन का हिस्सा था।
कार्यशाला में बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विभिन्न विकास योजनाओं को कैनवास पर साकार किया। किसी ने ऑपरेशन सिंदूर और चंद्रयान अभियान को चित्रित किया तो कुछ ने प्रधानमंत्री का पोर्ट्रेट बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसमें राष्ट्रीय ललित कला अकादमी, पटना कैम्प ऑफिस के प्रभारी नवीन कुमार, बिहार प्रतिनिधि एवं कला लेखिका रीना सोपम, विद्यालय के प्रधानाचार्य रणजीत कुमार, मनीष और देवराज सम्मिलित हुए।
नवीन कुमार ने कहा कि देश भर में इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं, जिससे स्कूल के बच्चे भी देश की विकास यात्रा में साझेदार बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी बच्चों को जल्द ही पुरस्कृत किया जाएगा।
रीना सोपम ने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से देश के विकास का डॉक्यूमेंटेशन कला की भाषा में हो रहा है, जो अब तक केवल शब्दों तक सीमित था।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रणजीत कुमार ने इसे विद्यालय के लिए गर्व का अवसर बताया और कहा कि बच्चों को इस बड़े कैम्पेन में शामिल होने का अवसर पाकर प्रसन्नता है।
यह कार्यशाला बच्चों के लिए रचनात्मक मंच साबित हुई, जहाँ उन्होंने अपनी कल्पनाशीलता और कला के माध्यम से देश के विकास की झलक प्रस्तुत की।