Priya Saurabh is Connecting modern Society to the Nature प्रकृति से फिर आधुनिक समाज को जोड़ रही है प्रिया सौरभ

Environment

  • हिन्द चक्र

पटना, 1 जून 2021:: सदियों पहले लिखा गया, घर एक मंदिर है और प्रकृति इस मंदिर की ढाल है, ये मंदिर बना रहें और सुरक्षित रहे जहां चारो तरफ जैविक प्रदुषण अपने चरम पर है वहीं सुरक्षा की इसी महत्व का अहसास प्रिया ने बहुत पहले समझा और अपने घर में शुरू से प्रकृति सबंधित बाग़बानी को बनाये रखा लोग एक तरफ अपने घरों को कृत्रिम साज सज्जा से आकर्षक बनाते है वहीं प्रिया ने हमेशा अपने घर में प्राकृतिक रूप से घेरा है आज कल नगरीय संस्कृति में बड़े बिल्डिंग के निर्माण हो रहे है और प्रकृति से खिलवाड़ हो रहा है हवाएं प्रदूषित हो रहे है ऐसे में प्रिया ने अपने एक छोटे से प्रयास से एक नयी मिसाल कायम की है सबको प्रेरित किया है की प्रकृति की ओर लौटे । प्रिया सौरभ एक जानी मानी दूरदर्शन उद्घोषिका है साथ सम सामयिक विषयो पर अपने उन्मुक्त विचारो के लिए समाज में विशिष्ट पहचान बना चुकी है बहुत सारी संस्थानों में सामाजिक सलाहकार के रूप में भी अपनी सेवा दें रही है । अनेको सरकारी एवं सामाजिक संस्था के कार्यकर्मो विशेषकर हाई कोर्ट के स्थापना दिवस जैसे कार्यक्रम में भी सूत्रधार की भूमिका बखूबी निभा चुकी है । दूरदर्शन के बिहार बिहान कार्यक्रम में लोकप्रिय उद्घोषिका के रूप में पहचान बना चुकी प्रिया ने अलग अलग क्षेत्रो के नामचीन चर्चित हस्तियों का साक्षात्कार किया है जिसकी प्रशंसा दर्शकों द्वारा होती है कार्यक्रम की लोकप्रियता दूरदर्शन पर शिखर में है सिक्किम के राज्यपाल महामहिम श्री गंगा प्रसाद चौरसिया जी का साक्षात्कार दर्शकों में बहुत पसंद किया गया विभिन्न क्षेत्रो के प्रसिद्ध हस्ती प्रिया सौरभ की प्रस्तुतीकरण कार्यशैली की भूरी भूरी प्रशंसा करते है
दूरदर्शन के साथ ही सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी प्रबंधन की ओर से प्राथमिकता दिया जाता है अब तक बड़े कार्यकर्मो राजगीर महोत्सव, बिहार सरकार द्वारा आयोजित वार्षिक कला पुरस्कार, पटना मेट्रो नींव स्थापना के अलावा केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु के मौजूदगी में आयोजित दरभंगा एयरपोर्ट स्थापना कार्यक्रम सभी में प्रिया के मंच संचालन एवं सूत्रधार कार्यकुशलता को बहुत पसंद किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *