पटना जिला स्‍तर, प्रखण्‍ड स्‍तर, पंचायत स्‍तर पर दिव्‍यांगजनों के लिए किए जा रहे कार्यों का समीक्षा की गई

Health and motivation
  • हिन्द चक्र

पटना: 1 जून, 2021:: बिहार एसोसिएशन ऑफ़ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी के तत्वाधान में आज दिनांक 1 जून 2021 को अपराहण 4 बजे से ‘’वर्चुअल पटना जिला दिव्‍यांगजन समूह (डी.पी.जी.) का ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक’’ का आयोजन कोविड 19 के लिए जारी नियमों का पालन करते हुए गूगल मीट पर किया गया। इस ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक के मुख्‍य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार (दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ) ऑनलाइन उपस्थित थे। विशिष्‍ट अतिथि एवं वक्‍ता डॉ० विनोद भांती (दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ सह समाज सेवी), सतीश कुमार (समाजसेवी), प्रवीण कुमार मिश्रा (प्रदेश अध्‍यक्ष, बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी) मोती लाल (अध्‍यक्ष, बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी) तथा साथ ही सुगन्‍ध नारायण प्रसाद (सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएब्लिटिज), संदीप कुमार (कार्यक्रम समन्‍वयक), संतोष कुमार सिन्‍हा (प्रोग्राम मैनेजर, बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी), रूबी सिंह (पटना जिला डीपीजी, अध्‍यक्ष), केशरी किशोर (पटना सिटी डीपीजी, अध्‍यक्ष), उमाकान्‍त कुमार (पालीगंज डीपीजी, अध्‍यक्ष), पटना जिला के सभी अनुमण्‍डल स्‍तरीय, प्रखण्‍ड स्‍तरीय, पंचायत स्‍तरीय डीपीजी, अध्‍यक्ष, साथ पटना जिला के 60 से अधिक दिव्‍यांगजन, दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ, समाजसेवी, अभिभावकगण आदि उपस्थित थे।
आज के कार्यक्रम का मुख्‍य उद्देश्‍य पटना जिला के सभी अनुमण्‍डल स्‍तरीय, प्रखण्‍ड स्‍तरीय, पंचायत स्‍तरीय डीपीजी, अध्‍यक्ष द्वारा अभी तक दिव्‍यांगजनों के सहायता के लिए किये गए एवं किये जा रहे कार्यों का समीक्षा करना एवं सुधार लाना था। रूबी सिंह द्वारा पटना जिला के सभी अनुमण्‍डल स्‍तरीय, प्रखण्‍ड स्‍तरीय, पंचायत स्‍तरीय डीपीजी, अध्‍यक्ष पटना जिला में दिव्‍यांगजनों के जा रहे कार्यों का समीक्षात्‍मक रिपोर्ट पेश की।
आज मुख्‍य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार ने बताया कि आज के ऑनलाइन कार्यक्रम से पटना जिला में दिव्‍यांगजनों के लिए किये जा रहे कार्यों का पता चला। उन्‍होंने बताया कि 90 प्रतिशत अबादी गांवों में रहती है इसलिए हमलोंगों को ग्रामीण क्षेत्रों में ज्‍यादा कार्य करना है एवं दिव्‍यांगजनों को समाज के मुख्‍यधारा से जोड़ना है। उन्‍होंने बताया कि बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी द्वारा इस तरह के ऑनलाइन कार्यक्रम के आयोजन से दिव्‍यांगजनो को कोविड-19 महामारी के दौरान काफी मददगार साबित होता है एवं उन्‍हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं अधिकारों के बारे में जानकारी मिलती है।
डॉ० विनोद भांती, प्रवीण कुमार मिश्रा एवं सतीश कुमार ने आज के ऑनलाइन कार्यक्रम को काफी सराहणीय कदम बताया एवं दिव्‍यांगजनों के विकास के लिए सभी को एक जूट होकर कार्य करने के बारे में बताया। हम सभी के प्रयास से दिव्‍यांगजनों का उत्‍थान होगा एवं समाज के मुख्‍यधारा से जोड़ सकेंगे।
आज के ऑनलाइन वेबीनार में अभिषेक राज, धीरज कुमार, शहबाज अहमद, छोटु कुमार, अजाउर रहमान, दीपक कुमार, धर्मेंन्‍द्र कुमार, धीरज कुमार त्रिवेणीगंज, गणपति, जितेन्‍द्र कुमार, ज्‍योती कुमारी, ज्‍योती श्री, लाल परीखा यादव, लक्ष्‍मण कुमार, मो. फिरदौस अख्‍तर, मोना कुमारी, नवनीत, नेहा कुमारी, ओम प्रकाश कुमार, पायल कुमारी, फुल अंसारी, प्रियंका कुमारी, रीता रानी, संजीव कुमार, कुमार,संतोष कुमार, संटु कुमार, सवीन्‍द्राकुमार, शिव कुमारी, श्‍यामु कुमार, हरिमोहन सिंह आदि ने भाग लिया।
यह ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक सभी 38 जिलों में किया जायेगा। कल 2 जून को गया जिला में दिव्‍यांगजनों के लिए किये जा रहे कार्यों का समीक्षात्‍मक बैठक किया जायेगा।
आज के ऑनलाईन कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार एवं धन्‍यवाद ज्ञापन संतोष कुमार सिन्‍हा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *