बिहार में 9 जून से खत्म हो सकता है लॉकडाउन

Regional

  • जितेन्द्र कुमार सिन्हा

पटना, 06 जून 2021 :: बिहार में, कोरोना की दूसरी लहर में, कोरोना संक्रमण के चेन को रोकने के उद्देश्य से, पहलीवार 5 मई 2021 से 15 मई, 2021 तक, फिर इसे विस्तारित करते हुए दूसरीवार 16 मई, 2021 से 25 मई, 2021 तक, तीसरीवार 26 मई, 2021 से 01 जून, 2021 तक और चौथीवार इसे विस्तारित करते हुए 02 जून से 08 जून, 2021 तक लॉकडाउन लगाया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारी से कोरोना संक्रमण की स्थिति से संबंधित फीडबैक ले रही है और फीडबैक के आधार पर ये रणनीति बनायेगी कि 8 जून के बाद यानि 09 जून, 2021 से लॉकडाउन की अवधि बढ़ायी जाय या नहीं। जिलाधिकारी द्वारा मिल रही फीडबैक के अनुसार 09 जून, 2021 से खत्म हो सकता है लॉकडाउन। सभी जिलाधिकारी को कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सख्ती बरतने और धारा 144 के साथ लॉकडाउन जैसा नियम लागू किये जाने का निर्देश दिया जा सकता है।

राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में, लॉकडाउन लगने के बाद 80 प्रतिशत की कमी आयी है और राज्य की स्थितियाँ बेहतर हुई है। वर्तमान में बिहार में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या लगभग 9 हजार 627 है।

कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में 07 जून (सोमवार) को समीछा के उपरांत निर्णय लिया जा सकता है कि बिहार में अनलॉक लागू होगा या नहीं। लेकिन शादी-ब्याह में पूरी तरह छूट अभी भी देने की सम्भावना नहीं है, लेकिन पहले से बने नियमों में बदलाव होने की सम्भावना है। सूत्रों ने यह भी बताया कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी हर जगह कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करना होगा और जिलाधिकारी द्वारा लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्रवाई कर सकेंगी।

बिहार के लोगों को ऐसी स्थिति में जल्द ही लॉकडाउन (Lockdown) से निजात मिल सकता है और 09 जून से बिहार में अनलॉक की स्थिति हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *