समर्पण (दिव्‍यांग को समर्पित संस्था) का 25वॉं स्‍थापना दिवस पर “सिल्‍वर जुवली” भव्य आयोजन किया गया

Health and motivation

पटना: 01 अगस्‍त 2021:: समर्पण (बिहार इंस्‍टीट्यूट ऑफ फिजिकल मेडिसिन, चिकित्‍सीय प्रबंधन, मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य, विशेष शिक्षा, अनुसंधान एवं पुनर्वास संस्‍थान) के तत्‍वाधान में समर्पण का 25वॉं स्‍थापना दिवस पर सिल्‍वर जुवली वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 1 अगस्‍त 2021 (रविवार) को दोपहर 12 बजे से गुगल मीट प्‍लेटफॉर्म पर किया गया। समर्पण पिछले 25 सालों से दिव्‍यांग बच्‍चों (बौद्धिक दिव्‍यांग, सेरेब्रल पाल्‍सी, ऑटिज्‍म, मुक-बधिर, दृष्टिबाधित, स्‍लो लर्नर एवं बहु दिव्‍यांग) के लिए शिक्षण, प्रशिक्षण, व्‍यावसायिक प्रशिक्षण, स्‍पीच थेरेपी, फिजियोथेरेपी, ऑकुपेशनल थेरेपी, विहैवियर मोडिफिकेशन, विशेष शिक्षा, पुनर्वास का कार्य कर रही है। आज वर्चुअल कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार (पूर्व राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता, बिहार सरकार एवं दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ ऑनलाइन उपस्थित थे। विशिष्‍ट अतिथि श्री दया शंकर बहादुर (पूर्व अपर सचिव, बिहार सरकार), सुलेखा कुमारी (सचिव समर्पण), डॉ विनोद भांति (दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ), डा० राजीव गंगौल (अध्‍यक्ष, बिहार पैरेन्‍टस एसोसिएशन), मोती लाल सिंह (कोषाध्‍यक्ष, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी०डब्‍लू०डी०) साथ ही संदीप कुमार (नेशनल ट्रेनर), सुगन्‍ध नारायण प्रसाद (कार्यक्रम समन्‍वयक), संतोष कुमार सिन्‍हा (सी०ई०ओ०, समर्पण), लक्ष्‍मीकान्‍त कुमार, धीरज कुमार (मिडिया प्रभारी), पंकज सागर (कोऑर्डिनेटर, समर्पण ए टू जेड), कमल कुमार चौबे (संयुक्‍त सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी डब्‍लू डी), आशा कुमारी, तारालक्ष्‍मी गंगौल, आशा कुमारी, रीना कुमारी अराधना गंगौल, प्रियांश गंगौल, किशोर कुमार, विभा मिश्रा, अमृत कुमार, अलोक सागर, अंकित मिश्रा, शाहबाज अहमद, अभिषेक राज, पुनम कुमारी, रीता रानी, संजीव कुमार, आदित्‍या कुमार, गोपाल कुमार, शेखर चौरसिया, धीरज कुमार, पुनम कुमारी अशोक कुमार, हिरदय यादव, रूबी सिंह, सोनु कुमार, सभी जिला स्‍तर, सवडिविजन स्‍तर, प्रखण्‍ड स्‍तर, पंचायत स्‍तर के डीपीजी अध्‍यक्ष, सचिव पांच सौ से अधिक दिव्‍यांगजन, समाजसेवी, प्रोफेशनल, दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ आदि ऑनलाईन उपस्थित थे।
आज के मुख्‍य अतिथि डॉ शिवाजी कुमार ने बताया कि समर्पण की स्‍थापना 1 अगस्‍त 1996 को बौद्धिक दिव्‍यांग, ऑटिज्‍म, सेरेब्रल पाल्‍सी, स्‍लो लर्नर, मुक बधिर, दृष्टिबाधित एवं बहु दिव्‍यांग बच्‍चों के शिक्षण, प्रशिक्षण, व्‍यावसायिक प्रशिक्षण एवं पुनर्वास के लिए किया गया है। आज समर्पण से लगभग 24 हजार लोग जुड़कर समर्पण के कार्यों में अपनी सहभागिता दे रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि हमारे दिव्‍यांग बच्‍चे किसी से कम नहीं होते हैं। हमलोगों का चाहिए कि उनकी प्रतिभा को पहचान कर उनको उसी क्षेत्र में आगे बढ़ाएं। आज बिहार के हजारों दिव्‍यांग बच्‍चे बिहार एवं भारत का नाम रौशन कर रहें हैं। आने वाले दिनों में अगले स्‍वर्ण जयन्ति पर समर्पण दिव्‍यांगता के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल करेगा। समर्पण का एक ही लक्ष्‍य है बिहार के अन्तिम दिव्‍यांग को सशक्‍त करना।
श्री दया शंकर बहादुर (पुर्व अपर सचिव, बिहार सरकार), ने बताया कि समर्पण द्वारा विशेष बच्‍चों के लिए किया जा रहा कार्य काफी सरहाणीय है। मैं समर्पण के 25वां स्‍थापना दिवस पर शुभकामना देता हुं कि समर्पण दिव्‍यांगजनों के और बेहतर कार्य करे एवं समाज के मुख्‍यधारा से जोड़कर सम्‍मानजनक जीवन प्रदान करे।
श्रीमति सुलेखा कुमारी (सचिव, समर्पण) ने बताइ कि समर्पण पिछले 25 सालों से दिव्‍यांग बच्‍चों के विकास एवं पुनर्वास के लिए कार्यरत है। समर्पण के सभी कर्मचारी एवं इससे जुड़े सभी लोगों अभार व्‍यक्‍त करती हूं जो दिव्‍यांग बच्‍चों के विकास के लिए कार्यरत हैं।
डॉ० विनोद भांति, डॉ राजीव गंगौल, मोती लाल सिंह, कमल कुमार चौबे, संदीप कुमार, संतोष कुमार सिन्‍हा, सुगन्‍ध नारायण प्रसाद, अजय सहाय, रिता रानी आदि ने बताया कि दिव्‍यांग बच्‍चों को उपेक्षा की भावना से नहीं देखें, उन्‍हें भी सम्‍मानित जीवन जीने का अधिकार है। उनकी क्षमता का विकास करना हम सभी के दायित्‍व है। समर्पण के 25वां स्‍थापना दिवस पर समर्पण द्वारा पिछले 25 सालों से दिव्‍यांग बच्‍चों के लिए शिक्षण, प्रशिक्षण, व्‍यावसायिक प्रशिक्षण एवं पुनर्वास के लिए किए जा रहे कार्यों को काफी सराहणीय बताया एवं आनेवाले दिनों में और अच्‍छा कार्य करनें के लिए शुभकामनाएं दिये।
आज के कार्यक्रम में जुड़े अभिषेक राज, जावेद खान, अमर बिहारी, अमिषा प्रकाश, अरूण कुमार, अरविन्‍द कुमार, अश्विनी कुमार, अगस्‍त कुमार उपाध्‍याय, आजम रबानी, बदरे आलम, बाल्मिकी कुमार, बलराम कुमार, डेजी सिंह, दिपक कुमार, धीरज कुमार, दिनेश साह,साह, गोविन्‍द साह, गोविन्‍द साहनी, जगनाथ कुमार राय, जहांगीर अली, जितेन्‍द्र कुमार, कृष्‍णकान्‍त कुमार, लव कुश, मनी शंकर ठाकुर, मोहम्‍मद गौहर, मुकेश कुमार, नरेन्‍द्र कुमार दत्‍ता, नुजहत बानो, पंकज कुमार, पंकज शास्‍त्री, पवन कुमार, प्रकाश यादव, राहुल सिंह, राजेश कुमार, राजेश सिंह, रंजु कुमारी, रिंकु कुमारी, रिता रानी, रोशन झा, संजीव कुमार, शिवेन्‍द्र कुमार, शम्‍भु पुर्वे, शेखर चौरसिया, शिव कुमारी, संजीव कुमार, सुबोध कुमार, सुदर्शन कुमार,कुमार, सुमन कुमार, सुरज कुमार, सुरभी कुमारी, सुरेन्‍द्रा यादव, उमाकान्‍त कुमार, उमाशंकर, उमेश कुमार सिंह आदि ऑनलाइन उपस्थित थे। सभी ने समर्पण के 25वां स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दिए एवं आने बाले दिनों में दिव्‍यांगजनों के लिए और बेहतर कार्य करने के लिए शुभाशिष दिये।
आज के वर्चुअल कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार, धीरज कुमार एवं धन्‍यवाद ज्ञापन संतोष कुमार सिन्‍हा के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *