विशेष बच्चों के लिए मेगा स्वास्थ जाँच शिविर हेतु भोजपुर डी. डी. सी ने की बैठक

Health and motivation

भोजपुर: 03 अप्रैल 2022 :: वर्ष प्रतिपदा के पावन अवसर पर हुई बैठक तथा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्पेशल ओलम्पिक बिहार द्वारा विशेष बच्चों के लिये मेगा स्वास्थ जाँच शिविर आगामी 7 अप्रैल को संस्कृति भवन, आरा में आयोजित होना है;जिसमे 1000 विशेष बच्चों का स्क्रीनिंग जाँच होना है। जाँच शिविर में स्लो लर्नर, बौद्धिक दिव्यांग, ऑटिजम, सेरेब्रेल पाल्सी एवं बहु दिव्यांगता की जाँच होनी तय है। इस जाँच शिविर की तैयारी का जायजा लेने के लिये स्पेशल ओलम्पिक भारत (भारत सरकार) के ऑब्जर्बर डॉ शिवाजी कुमार (पूर्व राज्य निह्शक्तता आयुक्त, बिहार, सरकार) भोजपुर जिला डीएम संग आला अधिकारियों के साथ अपरान्ह 3 बजे से 5.30 बजे तक बैठक किए; जिसमें 20सदस्यीय ऑर्गेनाईजींग कमिटी का गठन किय गया,जिसमे उप विकास आयुक्त,भोजपुर- अध्यक्ष तथा कमल कुमार चौबे, सचिव (स्पेशल ओलम्पिक बिहार,भोजपुर के कोऑर्डिनेटर) संग जिला के तमाम अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत सरकार के ऑब्जर्बर डॉक्टर शिवाजी कुमार के संबोधन से प्रारंभ हुआ। श्री कुमार ने जिला के प्रत्येक अधिकारियों से मेगा हेल्थ चेकअप के तैयारी की जानकारी ली। जहां कमी महसूस हुई, वहां पर यथोचित मार्ग निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित सभी लोगों को एक एक टी- शर्ट देकर भी डॉ कुमार ने सम्मानित किया। उप विकास आयुक्त हरि नारायण पासवान ने अति उत्तम तैयारी की बात करते हुए आश्वस्त किया कि 7 अप्रैल को हेल्थ चेकअप कराने के लिए आने वाले सभी विशेष बच्चों को भोजपुर जिला प्रशासन के तरफ से एक विशेष गिफ्ट दिया जाएगा ।समस्त उपस्थित जन ने करतल ध्वनि से इस घोषणा का स्वागत किया।सिविल सर्जन डॉक्टर राम प्रीत सिंह ने कहा कि डॉक्टर नर्स एवं दवा की पर्याप्त व्यवस्था उस दिन रहेगी। बिहार ओलंपिक के खेल निदेशक संदीप कुमार ने आजादी के अमृत महोत्सव पर विशेष बच्चों के लिए विशेष प्रोग्राम की सफलता आप सभी जिला प्रशासन, समाजसेवी, पीडब्ल्यूडी संघ के अन्योनाश्रय संबंध से पुरित होगा। एडीएसएस नीतीश कुमार जीने कहां कि हम कार्यक्रम स्थल पर पूरी तरह से संम्यक व्यवस्था बनाने का यत्न करेंगे। डीटीओ चितरंजन प्रसाद ने कहा कि विशेष बच्चों को सुरक्षित लाने और वापस उनके वास स्थल पर पहुंचाने की व्यवस्था वाहन के द्वारा की जाएगी। केयर की टीम ने सबके लिए भोजन तथा पानी की पर्याप्त व्यवस्था बनाने की बात कही। डीपीओ आईसीडीएस माला कुमारी ने कहा कि विशेष बच्चों का फोटो तथा आधार के साथ निबंधित करने की व्यवस्था बनाई जाएगी। डीपीसी एबीपीएम मृत्युंजय कुमार ने कहा कि जो बच्चे राशन कार्ड अपना लेकर के आते हैं तो उनका आयुष्मान कार्ड शिविर में बना दिया जाएगा। सदर अस्पताल के यूडी आईडी जिला कोऑर्डिनेटर शंभू ओझा ने 500 मंदबुद्धि विशेष बच्चों को कार्यक्रम में उपस्थित कराने की बात कही। कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले कार्यक्रम में डीपीएम, पारासीस जी, डीपीआरओ, दीपिका कश्यप जी, डीपीजी, जिला अध्यक्ष विवेकानंद जी ,कोऑर्डिनेशन कमिटी के संयुक्त सचिव नित्यानंद प्रसाद जी, जिला आरटीआई प्रभारी उमाशंकर जी, जिला संयुक्त सचिव, विकासजी, डॉ पंकज कुमार ,अनिल कुमार जी i.e. कोऑर्डिनेटर संध्या कुमारी , एप्स केयर जीपी ओबीसी चंदन कुमार, डीपीसी डीएमएस,प्रेम रंजन जी उपस्थित रहे। बैठक का समारोह ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के सचिव कमल कुमार चौबे के द्वारा वोट ऑफ थैंक्स के साथ संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *