आजादी का अमृत महोत्‍सव: स्‍पेशल ओलम्पिक्‍स बिहार द्वारा विशेष बच्‍चों के लिए ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य उत्सव – वी केयर’ का आयोजन

Health and motivation

पटना: 8 अप्रैल 2022:: स्‍पेशल ओलम्पिक्‍स भारत बिहार, भारत सरकार एवं बिहार सरकार के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्‍सव के उपलक्ष्‍य में विशेष बच्‍चों (बौद्धिक दिव्‍यांग, ऑटिज्‍म, स्‍लो लर्नर,सेरेब्रल पाल्‍सी एवं बहु दिव्‍यांग) के लिए ‘’राष्ट्रीय स्वास्थ्य उत्सव – वी केयर” मेगा स्क्रिनिंग, स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर के साथ ही फिट-5 का आयोजन 7 अप्रैल 2022 को पाटलीपुत्रा खेल परिसर, इण्‍डोर हॉल, कंकड़बाग, पटना में सुवह 9 बजे से किया गया। दो साल की वैश्विक महामारी के बाद बौद्धिक और विकासात्मक हमारे दिव्यांग एथलीटों को खेल के मैदान में वापस लाने के “रिटर्न-टू-प्ले – समावेश क्रांति” अभियान शुरू किया है। कल गिनिज बुक रिकॉर्ड भी अटेम्‍प्‍ट करेगी।

  इस मेगा स्क्रिनिंग, स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर का उद्घाटन माननीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री, मंगल पाण्‍डे जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्‍वल्लित कर किया गया। इस अवसर पर स्‍पेशल ओलम्पिक्‍स भारत (भारत सरकार) के ऑवजर्वर, सह पूर्व राज्‍य आयुक्‍त दिव्‍यांगजन बिहार सरकार सह स्‍पेशल ओलम्पिक्‍स बिहार के संस्‍थापक डॉ० शिवाजी कुमार,  असैनिक शैल्‍य सह मुख्‍य चिकित्‍सा पदाधिकार डॉ० विभा कुमारी, निदेश आई०जी० आई० एम० एस० डॉ० विभुती  प्रसाद सिंह, चिकित्‍सा अधिक्षक डॉ० मनीष मंडल, डॉ० सुभाश चंद्रा आर सी  ए एसिया पसिफिक,  डॉ० अवीनाश कुमार सिंह (ए.सी.एम.ओ. पटना), डॉ० नेहा कुमारी, डॉ० राम्चंद्रा प्रसाद सिंह, डॉ० शुकुल रजक (चिकित्‍सा प्रभारी सी.एस. ऑफिस), स्पेशलओल्य्म्पिक्स बिहार के क्षेत्रीय निदेशक संदीप कुमार, एस.एस. सिन्‍हा (पी.एस. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री), कमल नयन (ए.ओ. राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समिति), उतम ज्‍योति नारायण (नोडल ऑफिसर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग), डॉ० पुनम सिन्‍हा (चिकित्‍सा अधिकारी प्रभारी), मॉनसून मोहन्‍ती (केयर इण्डिया), गिरिश रंजन, राघवेन्‍द्र प्रसाद, जितेन्‍द्र कुमार, सहायक स्‍वास्‍थ्‍य विभाग पटना बिहार एसोसिएशन पर्सन्‍स विथ डिसएबिलिटिज के अध्‍यक्ष प्रवीण मिश्रा, कार्यकारी अध्‍यक्ष  ह्रदय यादव, चिकित्‍सक, सचिव सुगन्‍ध नारायण प्रसाद, संयुक्‍त सचिव संजीव कुमार, संतोष कुमार सिन्‍हा (प्रोग्राम मैनेजर, स्‍पेशल ओलम्पिक्‍स बिहार) पी आर ओ अम्रितेश कुमार, डॉ० राजिव  एवं स्‍पेशल ओलम्पिक्‍स बिहार के कार्यकर्ता आदित्‍या कुमार, सभी स्‍वंयंसेवी कार्यकर्ता, चिकित्‍सक, नर्सिंग स्‍टाफ एवं अन्‍य सैंकड़ो गणमान्‍य लोग उपस्थित थे। आज के मेगा हेल्‍थ स्क्रिनिग, स्‍वास्‍थ्‍य जंच शिविर में 2000 से अधिक दिव्‍यांग बच्‍चों (बौद्धिक दिव्‍यांग, ऑटिज्‍म, स्‍लो लर्नर, सेरेब्रल पाल्‍सी एवं बहु दिव्‍यांग) का स्‍वास्‍थ्‍य जांच, हेल्‍थ स्‍क्रिनिंग, ओरल चेकअप, दिव्यांग विशि. पहचान पत्र, आयुष्मान भारत कार्द,  आदि किया गया।   

आज के कार्यक्रम में स्वास्थ्य जांच स्पेशल ओलंपिक हेल्दी एथलीट प्रोटोकॉल के अनुसार ओरल केयर, पोषण, उनका टीकाकरण, और फिटनेस में आयोजित गई। हेल्दी एथलीट एक स्‍पेशल ओलंपिक कार्यक्रम है जो विशेष एथलीटों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करता है!

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री महोदय ने स्पेशल ओलंपिक्स के जो बच्चे हैं उन्हें खेल से जोड़ने का मुहीम चलाया है जो शत प्रतिशत धरातल पर उतारने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में आज पाटलिपुत्रा खेल परिसर कंकरबाग पटना मे आज़ादी के 75 वर्ष के अवसर पर दिव्यांग बच्चों के साथ अमृत महोत्सव मनाया गया। इस महोत्सव में दिव्यांग बच्चों शारीरिक क्षमता, एवं दक्षता को बरक़रार रखने हेतु हेल्थ स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जाँच किया गया। और उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों के मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

इसी क्रम में पुर्व राज्य आयुक्त दिव्यांगजन डॉ शिवाजी कुमार ने बतया कि मैं लगातार 30 वर्षों से निस्वार्थ्य भाव से दिव्यांगजनों का सेवा करते आया हूँ जिसमे 38 जिला 101 अनुमंडल 534 प्रखंड ,एवं 8000 से अधिक पंचायर के तमाम दिव्यांगजनों के साथ हमारा प्यार स्नेह, एवं भाईचारा बना है और हमेशा बना रहेगा। मैं इसी तरह दिव्यांगजनों का सेवा करता रहूँगा ! स्पेशल ओलंपिक्स के माध्यम से बौद्धिक दिव्यांग बच्चो को खेल कूद से जोड़कर उनका शारीरिक, मानशिक एवं आर्थिक विकाश किया जाता है.

मंच पर उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों ने दिव्यांगजनों को हर संभव मदद करने का सहमति प्रदान किया।

कार्यक्रम के अंत में संध्या 5 बजे स्पेशल ओलंपिक्स बिहार के क्षेत्रीय निदेशक कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, बिहार सरकार, कला संस्‍कृती एवं युवा विभाग बिहार सरकार, केयर इण्डिया, स्‍पेशल ओलम्पिक्‍स भारत एवं स्‍पेशल ओलम्पिक्‍स बिहार के ऑफिशियल, खेल प्रशिक्षक, भॉलिन्टियर्स साथ ही अन्‍य कार्यकर्ताओं का अहम भूमिका रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *