सुभाष चंद्र बोस लीगल एड क्लिनिक के द्वारा लोगों को कानून की जानकारी दी गई

Regional

दरभंगा: दिनांक 08 जून 2022 :: सी.एम. विधि महाविद्यालय, दरभंगा के सुभाष चंद्र बोस लीगल एड क्लिनिक के द्वारा डॉ बद्रे आलम खान (Dr. Badre Alam Khan), पूर्व प्रधानाचार्य एवं डीन ऑफ लॉ विधि संकाय एल.एन.एम.यू. दरभंगा के अध्यक्षता में निःशुल्क कानूनी सहायता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बहादुरपुर प्रखंड के गांवों तथा बिरनिया, बरुआरा एवं भटनी के ग्रामीणों को विधि की जानकारी दी गई। डा० ख़ान ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि विधि की जानकारी व्यक्ति को सशक्त कर देती है। तथा विधि की जानकारी का लाभ हर व्यक्ति, परिवार व ग्रामीण को होनी चाहिए और जहां भी इस तरह का कार्यक्रम हो, उसका लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम के माध्यम से विधि के छात्र रौशन कुमार, मु० अफजल, आलोक कुमार, गौरव कुमार, राहुल कर्ण, चाहत गुप्ता एवं अमित आदि ने विभिन्न कानूनी मुद्दों को ग्रामीणों के समक्ष रखा एवं उनकी समस्याओं के निमित कानूनी प्रक्रियाओं की जानकारी दी। ज्ञातव्य हो कि 2009 से हर वर्ष ऐसी शिविर का आयोजन होता अा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *