दरभंगा में नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर शपथ ग्रहण एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Regional

दरभंगा, 18 नवम्बर 2025 – नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में भव्य शपथ ग्रहण एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त श्री स्वप्निल ने की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने युवाओं की भूमिका पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा, “युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं। देश और समाज के विकास में उनकी शक्ति अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए अधिक से अधिक युवाओं का नशामुक्त भारत अभियान से जुड़ना आवश्यक है।”
उन्होंने आगे कहा कि नशे के प्रसार को रोकने के लिए समाज को एकजुट होकर प्रयास करना होगा। प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं से शुरुआत करते हुए परिवार, मित्रों और समुदाय को नशामुक्त बनाने का संकल्प लेना चाहिए।

इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रतिभागियों ने नशा मुक्ति की शपथ ली और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प व्यक्त किया।

कार्यक्रम में अपर समाहर्ता (राजस्व) मनोज कुमार, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) सलीम अख्तर, सहायक आयुक्त मद्यनिषेध प्रदीप कुमार, सहायक निदेशक दिव्यांगजन कोषांग आशीष अमन, वरीय उप समाहर्ता अमृता कुमारी, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी प्रणव कुमार सहित अनेक विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नशा उन्मूलन के प्रति सामाजिक जागरूकता बढ़ाना और जनभागीदारी को सुदृढ़ करना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *