पटना, 24 नवंबर 2025: अंतरराष्ट्रीय बिजनेस कॉलेज, पटना में ब्रैडफोर्ड इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल के सहयोग से भारतीय ज्ञान प्रणाली विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार मिश्रा ने की। अपने उद्घाटन वक्तव्य में उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा की वैश्विक प्रासंगिकता तथा आधुनिक शिक्षा व प्रबंधन क्षेत्र में इसकी बढ़ती उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनिल ठाकुर, अध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग, केडीएस कॉलेज (मुंगेर विश्वविद्यालय), ने भारतीय ज्ञान प्रणाली के आर्थिक दृष्टिकोण, पर्यावरणीय संतुलन और सतत विकास में इसकी भूमिका पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा आज विश्वभर के शोधकर्ताओं और संस्थानों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। विशिष्ट वक्ता प्रो. असीम कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में भारतीय ज्ञान प्रणाली की वैज्ञानिक नींव और मानवीय मूल्यों पर आधारित दृष्टिकोण को रेखांकित किया।
कार्यशाला के समापन सत्र में विशाल कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। ब्रैडफोर्ड ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन इंजीनियर धरमेंद्र कुमार ने सफल आयोजन के लिए कॉलेज परिवार को बधाई दी।दो दिवसीय इस कार्यशाला में संकाय सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम प्रतिभागियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी साबित हुआ।