वर्चुअल कटिहार जिला दिव्‍यांगजन समूह (डी.पी.जी.) का समीक्षात्‍मक बैठक का आयोजन

Regional

कटिहार: 19 जून 2021:: बिहार एसोसिएशन ऑफ़ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी के तत्वाधान में आज दिनांक 19 जून 2021 को अपराहण 2:30 बजे से ‘’कटिहार जिला दिव्‍यांगजन समूह (डी.पी.जी.) का ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक’’ का आयोजन कोविड 19 के लिए जारी नियमों का पालन करते हुए गूगल मीट प्‍लेटफॉर्म पर किया गया। आज के ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक के मुख्‍य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार (दिवयांगजन विशेषज्ञ सह पूर्व राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता) ऑनलाइन उपस्थित थे। विशिष्‍ट अतिथि एवं वक्‍ता प्रवीण कुमार मिश्रा (अध्‍यक्ष बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी), मोती लाल सिंह (कोषाध्‍यक्ष, बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी) साथ ही श्री सुगंध नारायण प्रसाद (सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएब्लिटिज), संदीप कुमार (स्‍टेट कोऑर्डिनेटर सह दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ), संतोष कुमार सिन्‍हा (प्रोग्राम मैनेजर, बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍ल्‍ूा डी), राहुल कुमार (कार्यक्रम समन्‍वयक), धीरज कुमार (मिडिया प्रभारी), पंकज सागर (कन्‍सलटेंट समर्पण ए टू जेड), सुश्री रिचा शर्मा (अध्‍यक्ष, कटिहार जिला डी.पी.जी.), योगेन्‍द्र कुमार (सचिव, कटिहार जिला डी.पी.जी.), अरूण कुमार चौधरी (जिला डी.पी.ओ. कटिहार), शिवशंकर रमानी, कमल कुमार चौबे, हिरदय यादव एवं कटिहार जिला के सभी अनुण्‍डल स्‍तरीय, प्रखण्‍ड स्‍तरीय, पंचायत स्‍तरीय डीपीजी, अध्‍यक्ष, सचिव साथ ही कटिहार जिला के सैकड़ों दिव्‍यांगजन, दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ, समाजसेवी, अभिभावकगण आदि उपस्थित थे।
आज के कार्यक्रम का मुख्‍य उद्देश्‍य कटिहार जिला के सभी अनुमण्‍डल स्‍तरीय, प्रखण्‍ड स्‍तरीय, पंचायत स्‍तरीय डीपीजी, अध्‍यक्ष सचीव द्वारा अभी तक दिव्‍यांगजनों के सहायता के लिए किये गए एवं किये जा रहे कार्यों का समीक्षा करना एवं सुधार लाना था। रिचा शर्मा, योगेन्‍द्र कुमार, अरूण कुमार चौधरी साथ ही जिला के सभी अनुमण्‍डल स्‍तरीय, प्रखण्‍ड स्‍तरीय, पंचायत स्‍तरीय डीपीजी, अध्‍यक्ष एवं सचिव द्वारा कटिहार जिला के दिव्‍यांगजनों के लिए किए जा रहे कार्यों का समीक्षात्‍मक रिपोर्ट एवं प्रतिवेदन प्रस्‍तुत किया गया।
आज के ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक में मुख्‍य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार ने बताया कि दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के धारा 72 में दिव्‍यांगजन समूहों के गठन का अधिकार है, इसी धारा के तहत बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्‍स विथ डिसएबिलिटिज ने 90 से अधिक अनुमंडल, 534 प्रखण्‍ड, एवं 7000 से अधिक पंचायतों में दिव्‍यांगजन समूहों का गठन कर बिहार के एक लाख से अधिक गांवों में दिव्‍यांगजनों तक पहुंच चुकी है। आज के ऑनलाइन कार्यक्रम से कटिहार जिला में दिव्‍यांगजनों के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में पता चला। उन्‍होंने ने बताया कि सभी दिव्‍यांगजनों को दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में वर्णित सभी धाराओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए। दिव्‍यांगजन किसी से कम नहीं होते उन्‍हें बस सही रास्‍ता बताना है वे अपने आप सुदृढ़ हो जायेंगे। हरेक दिव्‍यांगजन में किसी न किसी प्रकार का टैलेन्‍ट होता है बस उन्‍हे पहचानकर उनका मंच देना है। बिहार के सभी दिव्‍यांगजनों को शिक्षा, रोजगार, स्‍वरोजगार, स्किल डेवलप्‍मेंट से जोड़कर स्‍वाबलंबन बनाना एवं समाज के मुख्‍यधारा से जोड़ना एवं बिहार के अंतिम दिव्‍यांग तक पहुंचना एवं उन्‍हे स्‍वाबलंबन बनाना हमारा उद्देश्‍य है। सभी मिलकर दिव्‍यांगजनों को पुनर्वासित करने मे मदद करें।
सुगंध नारायण प्रसाद (सचिव बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी) ने कहा कि बि‍हार के दिव्‍यांगजनों को सक्षम बनाना ही बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी का मुख्‍य उद्देश्‍य है। संगठन में बल है इसलिए सभी को संगठित होकर समस्‍याओं के समाधान के लिए आवाज उठानी है। हर दिव्‍यांगजन को सम्‍मानित जीवन मिले यही बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी उद्देश्‍य है।
रिचा शर्मा (अध्‍यक्ष, कटिहार जिला डी.पी.जी.) ने बताई कि कटिहार जिला में दिव्‍यांगजनों को राशन से संबंधित, पेंशन, यू.डी.आई.डी. कार्ड, सर्टिफिकेशन एवं अन्‍य समस्‍याओं से संबधित समस्‍या का समाधान के लिए कार्य किया जा रहा है। हम सभी एक दूसरे से संपर्क कर समस्‍या के समाधान के लिए प्रयास करते हैं।
योगेन्‍द्र कुमार, सचिव कटिहार जिला डी.पी.जी. ने बताया कि कटिहार जिला के दिव्‍यांगजनों के समस्‍या के समाधान के लिए हम सभी मिलकर प्रयास करते हैं एवं राशन, पेंशन, यूडीआईडी कार्ड से संबंधित समस्‍याओं का समाधान भी हमारें द्वारा कराया गया।
जिला डी.पी.ओ. अरूण कुमार चौधरी ने बताया कि दिव्‍यांगजनों को विकास के लिए उन्‍हें शिक्षा, रोजगार, स्‍वरोजगार, उद्यम से जोड़ना बहुत ही आवश्‍यक है ताकि वे समाज के मुख्‍यधारा से जुड़ सके । हम सभी जिला के दिव्‍यांगजनों के मदद के लिए अग्रसर हैं
धीरज कुमार मिडिया प्रभारी ने बताया कि डॉ० शिवाजी कुमार कमीशनर साहब के नाम से यूट्यूब चैनल बनाया गया है जिसके माध्‍यम से दिव्‍यांगजनों को शिक्षा, रोजगार, स्‍वरोजगार, दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 एवं अन्‍य जा‍नकारियों के माघ्‍यम से जागरूक एवं पुनर्वास किया जा रहा है।
पंकज सागर (कन्‍सलटेंट समर्पण ए टू जेड) ने बताया कि समर्पण ए टू जेड के माध्‍यम से दिव्‍यांगजनों को रोजगार एवं समाधान दोनो ही मुहैया करायेगा। दिव्‍यांगजन जिस काम में निपुन है उनको वैसा ही काम उपलब्‍ध कराया जायेगा।
हिरदय यादव, रूबी सिंह कमल कुमार चौबे, रीता रानी ने बताया कि दिव्‍यांगजनों को कोई भी परेशानी आती है हम उसके लिए सदैव तत्‍पर रहते हैं। हमलोंग दिव्‍यांगजनों के समस्‍या के समाधान के लिए लिए समर्पित हैं।
आज के ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक में कटिहार जिला के सभी अनुमण्‍डल एवं प्रखंड के अध्‍यक्ष एवं सचिव अपने अपने विचार रखें। दिव्‍यांगजनों को हो रहे समस्‍या एवं उसके निदान के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया। योगेन्‍द्र कुमार, अरूण कुमार, मधु सिंह, विशाल कुमार शर्मा आदि ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से दिव्‍यांगजनों को बहुत ही फायदा हो रहा है एवं हमलोग दूसरे दिव्‍यांगजन को जागरूक करने का प्रयास करते हैं। बिहार के सभी दिव्‍यांगजनों को जागरूकक कर शिक्षा, रोजगार, स्‍वरोजगार एवं स्किल डेवलप्‍मेंट से जोड़ने की आवश्‍यकता है जिससे कि वे समाज के मुख्‍यधारा से जुड़ सके ।
आज के कटिहार जिला ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक में मनोज कुमार चौधरी, तारा कुमारी-कटिहार, बरसोई, दिपनारायण साह, प्रेमलाल सौरव-मनिहारी अनुमण्‍डल अध्‍यक्ष सचिव साथ ही मीनहाज अंसारी, रंजीत कुमार-कटिहार, चंदन कुमार, ज्यावती कुमारी-डंडखोरा, रविरंजन कुमा, पम्‍मी चौधरी-हसनगंज, जितेन्‍द्र प्रसाद मेहता, विश्‍वनाथ साह-कोढ़ा, रणधीर कुमार, सोनी कुमारी-समेली, कृत कुमार, राजेश कुमार-फलका, विश्‍वनाथ कुमार मंडल, जितेन्‍द्र कुमार-कुर्सेला, गाझू अंसारी, आनंद कुमार-बरारी, रामजी साह, मुकुल कुमार मंडल-मनसाही, पुर्षोतम कुमार, भरत कुमार-प्राणपुर, प्रेमानंद ठाकुर, संजय साह-बारसोई, प्रदीप चौधरी, दिवाकर कुमार-बलरामपुर, ननीता देवी, कृष्‍णा नंदन-आजमनगर, कैलास प्रसाद साह, रेणु देवी-कदवा, दिपनारायण साह, संजू कुमार-मनिहारी एवं कृत्‍यानंद साह, इन्‍द्रदेव साह- अमदाबाद प्रखण्‍ड के अध्‍यक्ष सचिव ने अपने-अपने प्रखण्‍ड की समस्‍या एवं दिव्‍यांगजनों के सहायता के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में समीक्षा एवं प्रतिवेदन प्रस्‍तुत की। और उन्‍होंने बताया कि कटिहार जिला के सभी दिव्‍यांगजनों की समस्‍यायों को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
आज के कटिहार जिला ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक में अरूण कुमार, गोविन्‍द साहनी, हिदायत बेग, कमल कुमार चौबे,पम्‍मी चौधरी, मधु सिंह, पंकज कुमार, पारितोष पंकज, राहुल कुमार, राकेश कुमार, रंजीत कुमार, रिचा कुमारी, रिता रानी, रूबी सिंह, हिरदय यादव, जितु कुमार, अकूब जावेद, राकेश कुमार, विश्‍वनाथ साह, विश्‍वकर्मा शर्मा, नीलम कुमारी, सुनिता कुमारी, विनती कुमारी, मो० अफरोज, सैयद शहबाज, रंजीत कुमार, विकास कुमार, रंजन कुमार, सुलेमान, दिवाकर कुमार, विक्‍की कुमार, रिषि राज मिनहाज अहमद, बबिता कुमारी, आदि साथ ही कटिहार जिला के सैंकड़ो दिव्‍यांगजन ऑनलाइन उपस्थित थे।
यह ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक सभी 38 जिलों में किया जाना है। कल दिनांक 20 जून को शेखपुरा जिला के दिव्‍यांगजनों के लिए किये जा रहे कार्यों का ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक किया जायेगा।
आज के ऑनलाईन कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार एवं धन्‍यवाद ज्ञापन संतोष कुमार सिन्‍हा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *