पटना: 12 दिसंबर 2023 :: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 27वें राष्ट्रीय और 5वें अंतर्राष्ट्रीय ISHMT- ASTFE हीट एंड मास ट्रांसफर कॉन्फ्रेंस (IHMTC) 2023 का आयोजन 14 से 17 दिसंबर 2023 किया जा रहा है।
यह द्विवार्षिक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, इंडियन सोसाइटी ऑफ हीट एंड मास ट्रांसफर (IHMTC) के अंतर्गत है, जो ऊष्मा एवं द्रव्यमान स्थानांतरण के क्षेत्र में अनुसंधान को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए एक केन्द्रीय संस्था के रूप में कार्यरत है।
14 दिसंबर, 2023 को शुरू होने वाला यह सम्मेलन चार दिनों तक चलेगा, जिसमें ऊष्मा एवं द्रव्यमान स्थानांतरण में नवीनतम अनुसंधान और अनुप्रयोगों की व्यापक खोज को प्रदर्शित किया जाएगा।
ऊष्मा एवं द्रव्यमान स्थानांतरण की घटनाएं प्रकृति और उद्योग अनुप्रयोगों में सामान्य हैं। सम्मेलन में जीवों में आंतरिक (उपापचय) प्रक्रियाओं से लेकर हीट एक्सचेंजर्स, ऊर्जा रूपांतरण उपकरणों और जल संचयन तक ऊष्मा एवं द्रव्यमान स्थानांतरण के विशाल अनुप्रयोगों पर प्रकाश डाला जाएगा।
इसमे विविध कार्यक्रम सम्मिलित हैं जिसमें 4 पूर्ण व्याख्यान, 13 मुख्य भाषण, 4 उद्योग सत्र, 48 समानांतर सत्र और योगदान पत्रों को प्रदर्शित करने वाले 3 पोस्टर सत्र है ।
कुल 215 मौखिक और 120 पोस्टर प्रस्तुतियाँ निर्धारित हैं ।
इस सम्मेलन से चयनित शोधपत्र प्रतिष्ठित पत्रिकाओं के विशेष अंकों में प्रकाशित किये जायेंगे ।
सम्मेलन में दस से अधिक देशों और इसरो (ISRO), बीएआरसी (BARC), आईजीसीएआर (IGCAR), डीआरडीओ (DRDO), सीएसआईआर (CSIR), एएनएसवाईएस(ANSYS) और विभिन्न संगठनों से लगभग पांच सौ प्रतिभागी सम्मिलित होंगे।
सम्मेलन को सफल बनाने के लिए SERB, BRNS, CADFEM, AMETEK जैसी कई एजेंसियों और बेगएल हाउस और ACS जैसे प्रकाशन गृहों से प्रायोजन समर्थन प्राप्त हुआ है।
आईआईटी पटना का इनक्यूबेशन सेंटर और भारतीय मानक ब्यूरो इस सम्मेलन में दो अद्वितीय उद्योग- शैक्षणिक सहयोग और उद्यमिता सत्र प्रायोजित कर रहे हैं ।