अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के तहत सीबीसी- पीआईबी द्वारा योग पूर्वाभ्यास सत्र एवं योग संकल्प का हुआ आयोजन

Uncategorized

पटना : 10 जून 2025 :: 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 समारोह के तहत केन्द्रीय संचार ब्यूरो एवं प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो पटना द्वारा योग पूर्वाभ्यास सत्र एवं योग संकल्प का आयोजन मंगलवार (10 जून 2025) सीबीसी पटना के सभागार में किया गया। योग पूर्वाभ्यास सत्र के पूर्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में ‘स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए योग संकल्प’ लिया।
इस अवसर पर अवधेश झा योगाचार्य ने सभी को योग के विभिन्न आयाम का अभ्यास कराया। उन्होंने मौके पर योग के फायदे बताएं। उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन का परम उद्देश्य केवल भौतिक सुख -सुविधाओं की प्राप्ति नहीं, अपितु आत्मा की उन्नति और प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण जीवन जीना भी है। योग से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति होती है। इसलिए, जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के लिए योग और प्रकृति – पर्यावरण को साथ लेकर चलना होगा।
मौके पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो के उपनिदेशक ने कहा कि योग एक बहुत ही अच्छा व्यायाम है और इसके कई शारीरिक और मानसिक फायदे हैं। नियमित रूप से योग करने से तनाव कम होता है, शरीर लचीला होता है, और ऊर्जा का स्तर बढ़ता है। वहीं प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो पटना के सहायक निदेशक कुमार सौरभ ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025, देश के हर कोने में रहने वाले हर नागरिक को कल्याण के इस साझा उत्सव से जोड़ने का हमारा अवसर है। यह कार्यक्रम प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (PIB) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, पटना का था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *