पटना: दिनांक: 9 सितंबर 2024 :: कला एवं शिल्प महाविद्यालय में वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे के अवसर पर चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ
आर्ट्स कॉलेज और विनायक फिजियोथैरेपी क्लीनिक के संयुक्त तत्वावधान में वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे के अवसर पर चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपने कार्यक्षेत्र में लंबे समय तक बैठने और कंप्यूटर पर एवं कलl संबंधी काम करने से उत्पन्न होने वाली शारीरिक समस्याओं से बचाव के लिए जागरुकता फैलाना था l डॉ विकास विकल ने छात्रों और कर्मियों को सही तरीके से बैठने सही पोस्चर बनाए रखना जिससे गर्दन पीठ दर्द से बचने और शारीरिक सक्रियता को दैनिक जीवन में कैसे शामिल किया जाए इसके बारे में बताया विशेषज्ञ डॉक्टरों ने प्रतिभागियों को उनकी शारीरिक स्थिति के अनुसार परामर्श और आवश्यक उपचार प्रदान किया l यह शिविर छात्रों और कर्मचारियों तथा शिक्षकों के लिए खासकर उनके शारीरिक और कार्य स्थल पर उनके कार्य क्षमता के दृष्टिकोण से काफी लाभकारी रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार पांडे ने डॉक्टरों की पूरी टीम का स्वागत किया और इस आयोजन में महाविद्यालय के शिक्षक कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।