पटना, दिनांक: 08 जून 2025 :: संगीत शिक्षायतन प्रांगण में हर्ष उल्लास से संपन्न किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि अवधेश झा (योग, वेदांत दर्शन, ज्योतिष और पर्यावरणविद् ) तथा वक्ता अमित मिश्र (स्टेट कंसल्टेंट, क्लाइमेट चेंज पर बिहार सरकार के साथ कार्य कर रहे हैं।) उपस्थित थे। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभ शुरुआत हुई। उसके पश्चात बच्चों ने कैंप में सीखे गए कौशल का प्रदर्शन तथा प्रस्तुतीकरण किया । सबसे पहले योग की प्रस्तुति हुई जिसमें प्राणायाम, तथा आसन किया जिसमें सुखान, पद्मासन, वृक्षासन, वज्रासन आदि प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने तालियों को बजाकर आसनों को तल और लय के साथ किया। रिदमिक योग ने सभी का मन मोह लिया। उसके बाद मार्शल आर्ट और कथक नृत्य का सुंदर संयोग से झापताल में प्रणाम की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया। इस अद्भुत प्रदर्श ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया। सांस्कृतिक प्रस्तुति के अंत में फिल्मी गाने पर जूनियर और सीनियर ग्रुप की प्रस्तुति हुई।
आज के विशिष्ट वक्त अमित मिश्र ने अपनी विशिष्ट के आधार पर पर्यावरण से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातों को रखा। प्रकृति के प्रति अपने व्यवहार को सजग और अनुकूल बनाए रखने की बात कही। अपने कथन में उन्होंने बिहार के दूषित पर्यावरण पर दुखद विचार व्यक्त किया। साथ ही अवधेश झा जी ने ग्रीन इवन फाउंडेशन के विजन और मिशन के बारे में स्पष्ट किया।
यह फाउंडेशन प्रकृति के प्रति सजगता के हर संभव प्रयास करती है। शिक्षायतन का समय समय पर सहयोग इस मुहिम को और भी प्रबल कर रहा। शिक्षायतन के कार्यों में पौधे रोपण, सेमिनार, चित्रकला प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, नाटक, कविता और स्लोगन लेखन का आयोजन होता रहता है। इसी क्रम में कविता लेखन में सभी प्रतिभागियों को प्रेम पत्र देकर पारितोषित किया गया। तथा अंत में तुम और हम ग्रीष्मकालीन कार्यशाला के सभी प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। संचालन यामिनी तथा कैंप के सभी विशेषज्ञों, प्रतिभागियों और अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन संस्था की न्यासी रेखा शर्मा द्वारा किया गया।