“डाक्टर्स डे सेलिब्रेशन” आयुष्मान भारत फाउंडेशन के द्वारा किया गया

Health and motivation

  • जितेन्द्र कुमार सिन्हा

पटना: 02 जुलाई 2022 :: डाक्टर्स डे के अवसर पर आयुष्मान भारत फाउंडेशन के डा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ आर के गुप्ता ने शुक्रवार को नालंदा क्लिनिक सह ॐ डायगोंस्टिक में “डाक्टर्स डे सेलिब्रेट” 1जुलाई को किया गया।

उक्त अवसर पर डॉ आर के गुप्ता ने “डाक्टर्स डे” के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि
कि जीवन और मृत्यु देने वाले तो ईश्वर है लेकिन धरती पर हमलोग लोगों की चिकित्सा कर लोगों का
जान बचाने का काम करते, जीवन से हताश हुए लोगों के लिए जीवनदाता कहलाते हैं,
रोगी को जब बीमारी से आराम मिलता तो वे चिकत्सक को भगवान समझते हैं जबकि हमलोग सफल चिकित्सा के लिए भगवान को पूजते हैं ताकि हमलोगों का यश कीर्ति वैभव होता रहे।

डॉ कुमारी मेनका और डॉ रानी प्रधान ने भी लोगों को से कहा कि सेवाभाव से हमलोग मरीजों का प्राण बचाने के लिए अपने कर्म की पूजा को मानकर
तन मन से चिकित्सा करते हैं ताकि मरीज ठीक हो जाए और

“डाक्टर्स डे सेलिब्रेट” के अवसर पर डॉ मेनका, डॉ प्रधान, डॉ गुप्ता, हरेराम कुमार, दीपू कुमार, मंटू कुमार, रौशन कुमार राजू सहित नालन्दा क्लिनिक -सह- ॐ डायगोनिस्टिक के सभी लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *